scorecardresearch
 

पूर्व IPS अधिकारी की पत्नी और बेटे के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की FIR

रायपुर में एक पूर्व सीनियर आईपीएस अधिकारी की पत्नी और बेटे के खिलाफ पुलिस ने दहेज़ प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

रायपुर में एक पूर्व सीनियर आईपीएस अधिकारी की पत्नी और बेटे के खिलाफ पुलिस ने दहेज़ प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया है. पूर्व आईपीएस ए.एम. जूरी की पत्नी और बेटे के खिलाफ उनकी बहू ने ही महिला थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

मामला उस समय दर्ज हुआ जब काउंसलिंग के दौरान भी पूर्व अधिकारी के परिवार का कोई भी सदस्य अपना पक्ष रखने के लिए महिला थाने में उपस्थित नहीं हुआ. आख़िरकार मामले की विवेचना कर रही महिला थाने की प्रभारी ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में ए.एम. जूरी की पत्नी और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.

महिला थाने की प्रभारी के मुताबिक पूर्व आईपीएस अधिकारी ए.एम. जूरी की पत्नी नीना शीबा जूरी और उनके पुत्र डॉक्टर अंकुर जूरी के खिलाफ उनकी बहू ईशा ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत की प्राथमिक जांच में दहेज़ में मर्सिडीज कार और तीन लाख रुपये मांगे जाने की पुष्टि हुई है.

Advertisement

यही नहीं ईशा के पिता पर क्लीनिक खोलकर देने का दबाव भी बनाया जा रहा था. दोनों आरोपी जनवरी 2018 से अपनी बहू को प्रताड़ित कर रहे थे. प्रताड़ना से परेशान बहू ने महिला थाने में 8 जून को शिकायत दर्ज कराई थी | उन्होंने बताया. थाने की तरफ से दोनों पक्षों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था.

आरोपी पक्ष वहां नहीं आया. जिसके चलते उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. कोरबा निवासी ईशा और आरोपी अंकुर की शादी 28 सितंबर 2017 को हुई थी. शादी वेब पोटर्ल शादी डॉट.कॉम के जरिये हुई थी.

Advertisement
Advertisement