scorecardresearch
 

हथियारों का सौदागर निकला डॉक्टर, घर से मिला हथियारों का बड़ा जखीरा

छत्तीसगढ़ में पुलिस के हत्थे एक ऐसा डॉक्टर चढ़ा है, जो मरीजों का नहीं बल्कि घातक हथियारों का इलाज किया करता था. गिरफ्त में आया डॉक्टर अपने घर से ही हथियारों की फैक्ट्री चला रहा था.

Advertisement
X
हथियारों का शौकीन डॉक्टर खुद बनाने लगा हथियार
हथियारों का शौकीन डॉक्टर खुद बनाने लगा हथियार

Advertisement

छत्तीसगढ़ में पुलिस के हत्थे एक ऐसा डॉक्टर चढ़ा है, जो मरीजों का नहीं बल्कि घातक हथियारों का इलाज किया करता था. गिरफ्त में आया डॉक्टर अपने घर से ही हथियारों की फैक्ट्री चला रहा था. पुलिस ने डॉक्टर के पास से मॉडिफाइड हथियारों का जखीरा बरामद किया हैं. पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस डॉक्टर के नक्सली कनेक्शन की भी जांच कर रही हैं.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में हथियारों का शौकीन एक डॉक्टर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी डॉक्टर का नाम अनिरुद्ध चटर्जी है. रायपुर के टैगौर नगर इलाके में हथियारों की एक ऐसी गुमनाम फैक्ट्री चल रही थी, जिसके बारे में खुलासा होते ही सभी के होश उड़ गए. दरअसल आरोपी डॉक्टर अनिरुद्ध चटर्जी ने अपने घर को क्लीनिक में नहीं बल्कि हथियार बनाने की फैक्ट्री में तब्दील कर रखा था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, उन्हें डॉक्टर अनिरुद्ध चटर्जी के हथियारों के शौक और उसकी कथित फैक्ट्री के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर के घर पर छापा मारा और घर के अंदर का मंजर देख पुलिस अधिकारी सन्न रह गए. पुलिस ने डॉक्टर के घर से भारी मात्रा में ऑटोमैटिक पिस्टल, रायफल, स्नाइपर, हथियारों के पार्ट्स, तीर-कमान, भाले-बरछे, तलवार, दो दर्जन बटन चाकू समेत तमाम घातक हथियार बरामद किए.

घर ही था हथियारों की वर्कशॉप
इतनी भारी मात्रा में हथियार देख पुलिस अधिकारी भी सकते में थे. दरअसल आरोपी डॉक्टर ने अपने घर के एक हिस्से को बकायदा वर्कशॉप में तब्दील कर रखा था. पुलिस की माने तो डॉक्टर अनिरुद्ध चटर्जी को हथियारों से बेहद लगाव है. पुलिस को उसके पास से एक नहीं बल्कि तीन-तीन ऑर्म लाइसेंस बरामद हुए हैं. आरोपी डॉक्टर को हथियारों और विस्फोटकों के बारे में जानने और उन्हें मॉडिफाइड करने का काफी शौक था.

किताबें पढ़ मॉडिफाइड करता था हथियार
रायपुर के एएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि हथियारों के शौक के चलते आरोपी डॉक्टर इन्हें बनाने से संबंधित कई तरह की किताबें पढ़ा करता था. एएसपी ने कहा कि आरोपी ने जिन तीन बंदूकों का लाइसेंस हासिल किया था, उन बंदूकों में भी उसने कई बदलाव किए थे जो सरासर गैरकानूनी है. वहीं डॉक्टर ने कई बंदूकों को मॉडिफाइड करने के लिए विदेशों से भी उनके पार्ट्स मंगवाएं थे.

Advertisement

बरामद हथियारों की कीमत करोड़ों में
आरोपी डॉक्टर के घर से हथियार बनाने की कई किताबें भी बरामद की गई हैं. वहीं डॉक्टर के घर से बरामद हथियारों की कीमत करोड़ों रूपये में आंकी जा रही हैं. पुलिस के मुताबिक, इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर डॉक्टर ने इतनी भारी मात्रा में हथियारों को क्यों जमा कर रखा था. पुलिस डॉक्टर के परिजनों और उसके दोस्तों से भी डॉक्टर के बारे में जानकारी जुटा रही है.

नक्सली नेटवर्क का हिस्सा होने का शक
जब्त हथियारों को देख पुलिस को शक है कि डॉक्टर कहीं किसी नक्सली नेटवर्क का तो हिस्सा नहीं है. वहीं राजधानी में हुए इस खुलासे से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उनकी नाक के नीचे कैसे इस डॉक्टर ने हथियारों की एक अलग दुनिया बना रखी थी. जिसका मकसद भलाई से जुड़ा तो हरगिज नहीं हो सकता.

Advertisement
Advertisement