छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक पुलिस थाने में दो युवतियों ने जमकर हंगामा किया. दोनों लड़कियां शराब के नशे में धुत थी. दोनों ने पुलिसकर्मियों को जमकर गालियां दी. परेशान पुलिसवालों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, सुबह पुलिस की पूछताछ से पहले ही दोनों युवतियां अस्पताल से फरार हो गईं.
मामला रायपुर की सिटी कोतवाली का है. बीते दिन, पुलिस ने लगभग 20 वर्षीय दो युवतियों को नशे की हालात में शहर के भीड़ भाड़ के इलाके में उत्पात मचाते हुए पकड़ा था. उस वक्त नशे में चूर दोनों युवती राहगीरों से बदसलूकी कर रही थीं. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस उन दोनों को थाने ले आई.
थाने पहुंचकर भी उनका नशा कम नहीं हुआ. पुलिस ने दोनों के परिजनों के बारे में जानने की काफी कोशिश की. लेकिन दोनों युवतियां इतने नशे में थीं कि किसी का कुछ भी कहना उन दोनों की समझ से बाहर था. युवतियों ने थाने में खूब उत्पात मचाया. यहां तक की पुलिसकर्मियों को जमकर गालियां भी दी.
जब दोनों युवतियों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया तो गुस्साए पुलिसकर्मियों ने दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया. पुलिस को उम्मीद थी कि सुबह इनका नशा उतरते ही इनसे पूछताछ की जाएगी. मगर सुबह पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो देखा दोनों युवतियां वहां से गायब हो चुकी थीं.
पुलिस के मुताबिक, दोनों युवतियां होश में आते ही सुबह अस्पताल से फरार हो गई. शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों ही लड़कियों ने आमापार चौक स्थित एक बार में जमकर शराब पी थी. जिसके बाद नशे में धुत होकर दोनों सड़क पर घूमने लगी. इसी दौरान दोनों ने एक बाइक सवार से लिफ्ट भी मांगी थी.
बाइक पर युवतियों को बैठाने के बाद कुछ आगे जाकर ही बाइक का बैलेंस बिगड़ने गया और तीनों गिर गए. जिसके बाद बाइक सवार युवक वहां से भाग गया. वहीं इन युवतियों ने सरेराह हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस उन्हें पकड़ कर थाने ले आई. अब पुलिस केस दर्ज कर दोनों युवतियों की तलाश कर रही है.