scorecardresearch
 

राजस्थानः विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीट कर हत्या

राजस्थान के अलवर में अवैध संबंधों के शक में राजेंद्र योगी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. साथ ही शव को पहाड़ी पर फेंक दिया गया. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
मृतक राजेंद्र योगी (फाइल फोटो)
मृतक राजेंद्र योगी (फाइल फोटो)

Advertisement

  • महिला और उसके परिजनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • पुलिस ने राजेंद्र योगी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

राजस्थान के अलवर जिले में एक युवक की अवैध संबंधों के शक में पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मंगलवार रात 35 वर्षीय राजेंद्र योगी एक विवाहित महिला से मिलने अलवर के बानसूर पहुंचा था, जिस पर महिला के परिजनों ने कथित तौर पर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि राजेंद्र योगी का महिला के साथ अवैध संबंध था.

बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के शक में महिला और उसके परिजनों ने मिलकर राजेंद्र योगी को पीट-पीट कर मार डाला. इसके साथ ही राजेंद्र योगी के शव को पहाड़ी पर फेंक दिया. जब बुधवार सुबह ग्रामीणों को पहाड़ी पर शव पड़ा मिला, तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद अलवर के बानसूर थाने की पुलिस बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू के साथ मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच शुरू की.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक विवाहित महिला के परिजनों को राजेंद्र योगी पर महिला से अवैध संबंध होने का शक था. महिला और उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की तफ्तीश शुरू कर दी गई है.

पुलिस ने राजेंद्र योगी के शव को मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद राजेंद्र के परिजनों को शव सौंपा जाएगा. बुधवार को बहरोड़ के डीएसपी अतुल साहू ने बताया, 'आज सुबह राजेन्द्र योगी का शव पहाड़ी पर पड़ा हुआ. युवक का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते उसकी हत्या की गई है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement