राजस्थान के अलवर जिले में रविवार की देर रात गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. ये मुठभेड़ अलवर जिले के शाहजहांपुर क्षेत्र में हुई. गो तस्कर अपना वाहन छोड़कर फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने गोवंश के 14 मवेशियों को मुक्त करा लिया है.
पुलिस के मुताबिक जिन दो वाहनों में गो तस्कर जा रहे थे, उनमें से एक वाहन राजस्थान पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) के एक वाहन से टकरा गया. उस वाहन पर सवार गो तस्करों ने मौके से भागने की कोशिश की. पुलिस ने उनका पीछा किया. गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की.
पुलिस के मुताबिक गो तस्करों का पुलिस ने 25 किलोमीटर तक पीछा किया. इस दौरान दोनों तरफ से 30 राउंड से भी अधिक फायरिंग हुई. गो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन को वहीं छोड़ भागने में कामयाब रहे.
गो तस्करों का दूसरा वाहन अलवर जिले के शाहजहांपुर क्षेत्र में गादुवास गांव में जा घुसा. ये वहीं वाहन को छोड़ भाग गए. सूचना के मुताबिक एक वाहन में 8 और दूसरे वाहन में 6 गोवंश के मवेशी थे. पुलिस ने 14 मवेशियों को छुड़ा लिया.
गो तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गो तस्करों की पुलिस ने पहचान कर ली है. उनके खिलाफ अलवर के मांडवा और शाहजहांपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस तस्करों की पहचान करने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.