scorecardresearch
 

जयपुर: चुनाव के बीच ATS की रेड, ट्रेन से 50 लाख कैश बरामद

एटीएस ने जयपुर जंक्शन पर दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली आश्रम एक्सप्रेस में दबिश देकर बोरों में पार्सल में पैक 50 लाख कैश बरामद किया है. फिलहाल एटीएस की टीम अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि पार्सल के रूप में ये किसे सप्लाई होने जा रहे था और कौन सा गिरोह इसमें शामिल है.

Advertisement
X
बरामद किया गया कैश (फोटो- शरत कुमार)
बरामद किया गया कैश (फोटो- शरत कुमार)

Advertisement

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के दौरान हवाला कारोबार के खिलाफ जयपुर एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है. जयपुर जंक्शन पर दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली आश्रम एक्सप्रेस में एटीएस टीम ने दबिश देकर बोरों में पार्सल में पैक 50 लाख कैश बरामद किए हैं.

इसके अलावा 2 क्विंटल चांदी और करीब 2 किलो सोना भी बरामद किया गया है. डीआआईजी प्रफ्फुल कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आश्रम एक्सप्रेस की लगेज बोगी की तलाशी ली गई. जहां पर 6 बड़े-बड़े पैकेट मिले.

डीआईजी के मुताबिक उन पैकेट्स को खोलकर देखा गया तो उन में भारी मात्रा में नकदी भरी हुई मिली. एटीएस की टीम ने नकदी, सोना और चांदी को जब्त कर लिया है. वहीं एटीएस टीम अजमेर में भी ट्रेन को रुकवा कर तलाशी ले सकती है.

Advertisement

बरामद किया गया कैश अहमदाबाद पहुंचना था, ऐसे में एटीएस की टीम अहमदाबाद में भी दबिश दे सकती है. फिलहाल एटीएस की टीम अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि पार्सल के रूप में ये किसे सप्लाई होने जा रहे था और कौन सा गिरोह इसमें शामिल है.

Advertisement
Advertisement