राजस्थान के बाडमेर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक और युवती के शव पेड़ से लटके पाए गए. स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.
मामला बाडमेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र का है. जहां बुधवार की सुबह जब लोग काम पर जाने के लिए घरों से बाहर निकले तो वैरथान रोड के एक पेड़ पर दो शव लटके देखकर उनके होश उड़ गए. शव एक युवक और युवती के थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव पेड़ से नीचे उतारे.
पंचनामे की कार्रवाई करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतकों की पहचान 22 वर्षीय प्रागनाथ जोगी और 20 साल की ममता भील के रूप में हुई. प्रारंभिक जांच से पुलिस को पता चला है कि युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेमप्रसंग चल रहा था.
थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि वैरथान रोड पर एक पेड से युवक-युवती के शव पेड़ से लटके पाए गए हैं. मामला आत्महत्या का है या ऑनरकिलिंग का, इस बात की जांच की जा रही है.