गोलीबारी कर बहरोड़ थाने से फरार हुए विक्रम गुर्जर उर्फ पपला की गिरफ्तारी में अब तक विफल रही राजस्थान पुलिस ने अब इनामी राशि बढ़ा दी है. पुलिस ने अब विक्रम पर इनामी राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी है. गुरुवार को प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (डीजीपी) भूपेंद्र सिंह ने यह घोषणा की.
इसके अलावा राजस्थान पुलिस इस मामले में 50 हजार के इनामी बदमाश दिनेश कुमार को गिरफ्तार करने में सफल साबित हुई है. दिनेश समेत बहरोड़ कांड में राजस्थान पुलिस ने अब तक पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इनमें दिनेश के अलावा नरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर, जितेंद्र एवं विक्रम सिंह शामिल हैं.
यह जानकारी एटीएस और एसओजी के एडीजी अनिल पालीवाल ने दी. गौरतलब है कि पहले बहरोड़ थाने पर हमला करने के मामले में राजस्थान पुलिस ने छह आरोपियों के बारे में जानकारी देने के लिए 50–50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. एडीजी अनिल पालीवाल ने ही यह घोषणा की थी.
जिन छह आरोपियों आकाश यादव, धर्मवीर, अशोक, दीक्षांत, दिनेश और सोम दत्त के उपर इनाम घोषित किया गया है, उनमें पपला गुर्जर उर्फ विक्रम को भगाने में इनका मुख्य हाथ बताया जा रहा है. बता दें कि बहरोड़ थाने पर धावा बोलकर लगभग दो दर्जन बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं.
हमलावर बदमाश पपला को छुड़ा ले जाने में सफल रहे थे. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. इस पूरे मामले में प्रारंभिक जांच के बाद दो हेड कॉन्स्टेबल को सेवा से बर्खास्त करने के साथ ही थाना प्रभारी समेत पांच के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई. थाने के सभी स्टाफ को लाइन हाजिर कर नई तैनाती की गई.