राजस्थान के मुख्य सचिव ओमप्रकाश मीणा पर शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगा है. यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनकी बेटी ने लगाए हैं. मुख्य सचिव की बेटी ने राजस्थान हाईकोर्ट को एक ई-मेल भेजा, जिसमें उसने अपने पिता पर उसे प्रताड़ित करने और शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया.
राजस्थान के मुख्य सचिव ओमप्रकाश मीणा की बेटी ने उन पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. इंग्लैंड में पढ़ रही ओमप्रकाश मीणा की 31 वर्षीय बेटी ने राजस्थान हाईकोर्ट को एक ई-मेल भेजा. ई-मेल में उसने अपने पिता पर प्रताड़ित करने और उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया. सूबे के मुख्य सचिव पर लगे इन आरोपों से राजस्थान प्रशासन बेहद सकते में हैं.
इस मामले में मुख्य सचिव की पत्नी गीता सिंह देव भी अपनी बेटी के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. मुख्य सचिव की बेटी ने लंदन से हाईकोर्ट को भेजे ई-मेल में लिखा है कि, जब वो 12 साल की थी तो उनके पिता ओमप्रकाश मीणा ने उनके साथ शारीरिक शोषण की कोशिश की थी. इस मामले में ओमप्रकाश मीणा की पत्नी गीता सिंह देव ने भी अपने पति पर कई संगीन आरोप लगाए.
पत्नी गीता सिंह देव के मुताबिक, बच्ची पैदा होने के बाद से ओमप्रकाश मीणा और उनका परिवार उन्हें लगातार प्रताड़ित किया करते थे. आरोपों के मुताबिक, ओमप्रकाश मीणा शराब पीकर आए दिन उनके साथ मारपीट करते थे. हर रोज की प्रताड़ना से तंग आकर गीता सिंह देव ने साल 2013 में जयपुर के बनी पार्क थाने में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.
जिसमें कुछ मामलों में ओमप्रकाश मीणा को दोषी पाया गया था, मगर बाद में पति-पत्नी के बीच सुलह हो गई थी. साल 2015 में एक बार फिर गीता सिंह देव ने महिला आयोग में अपने पति के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके बाद महिला आयोग ने इस मामले में ओमप्रकाश मीणा को चेतावनी दी थी. साथ ही आयोग ने ओमप्रकाश मीणा को बेटी के पढ़ाई संबंधी खर्च उठाने का भी आदेश दिया था.
इसी साल मार्च में गीता सिंह देव ने एक बार फिर पति ओमप्रकाश मीणा पर मारपीट करने और बेटी की पढ़ाई का खर्च नहीं देने का आरोप लगाया. पुलिस अभी तक आरोपों की तफ्तीश कर रही है. बेटी ने अपने भेजे ई-मेल में यह भी आरोप लगाया कि पुलिस उनके पिता के दबाव के चलते मामले में सही से जांच नहीं कर रही है. साथ ही पुलिस ने अभी तक उसके बयान भी दर्ज नहीं किए हैं.
इसलिए वो मजबूरन अपने बयान ई-मेल के जरिए सीधे हाईकोर्ट को भेज रही हैं. वहीं मुख्य सचिव से जुड़े इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है. मुख्यसचिव ओपी मीणा ने तो इस मामले पर बात करने से ही इंकार कर दिया. बता दें कि 30 जून को ही राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ओमप्रकाश मीणा को सूबे का मुख्य सचिव नियुक्त किया था.