scorecardresearch
 

प्रेमी ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या तो प्रेमिका ने भी खाया जहर

मृतक युवक का शव नागौर जिले के भूमि गांव में एक खेत में पेड़ से लटका हुआ मिला. थोड़ी देर बाद खबर आई इसकी प्रेमिका ने भी अपने घर पर जहर खाकर जान देने की कोशिश की है.

Advertisement
X
घटनास्थल पर पुलिस
घटनास्थल पर पुलिस

Advertisement

  • पेड़ से लटक कर दी प्रेमी ने जान
  • लड़की की 2 दिन बाद ही होने वाली थी शादी
  • प्रेमी की मौत की खबर सुनकर प्रेमिका ने खाया जहर

राजस्थान में सीकर जिले के दांतारामगढ़ मे प्रेमिका की शादी की खबर सुनकर 25 साल के युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. उधर जैसे ही यह खबर फैली तो युवक की प्रेमिका ने भी जहर खा लिया. प्रेमिका का इलाज चल रहा है. लड़की की 2 दिन बाद ही शादी होने वाली थी.

पुलिस के अनुसार मृतक युवक का शव नागौर जिले के भूमि गांव में एक खेत में पेड़ से लटका हुआ मिला. सूचना मिलने पर मारोठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर उसके मोबाइल नंबर पर आए हुए मिस कॉल से जब पुलिस ने बात की तो पता चला कि वह सीकर जिले के दातारामगढ़ का रहने वाला है. फोन दांतारामगढ़ में दुकान के मालिक ने उठाया जहां पर मृतक जितेंद्र नौकरी करता था.

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भूणी की घाटी में बने बालाजी मंदिर के ठीक पीछे एक मोटर साइकिल सवार युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. लोगों ने जब युवक को पेड़ से लटका देखा तो लोगों ने पुलिस के सूचना दी. घटनास्थल पर युवक की बाइक भी खड़ी मिली.

पुलिस तफ्तीश में पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकला. थोड़ी देर बाद खबर आई इसकी प्रेमिका ने भी अपने घर पर जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. प्रेमिका को अस्पताल में भर्ती करया गया जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार युवती दोनों कीर-मेहरा जाति के हैं. फांसी लगाने वाला युवक दांतारामगढ़ क्षेत्र की कीरो की ढाणी का रहने वाला है वहीं जहर खाने वाली प्रेमिका मेई दांता की रहने वाली है.

बताया जा रहा है कि युवती की आत्महत्या करने वाले युवक से सगाई होने वाली थी. मगर घरवालों की रजामंदी नहीं होने से ये रिश्ता नहीं हो सका था. इसके बावजूद लड़के और लड़की आपस में मिलते रहे और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा. जब लड़के को सूचना मिली कि 2 दिन बाद ही लड़की की शादी है तब जाकर उसने यह कदम उठाया.

Advertisement
Advertisement