राजस्थान के धौलपुर जिले के मनियां थाना इलाके के गांव विरौधा में पति-पत्नी दोनों के अलग-अलग सुसाइड करने का मामला सामने आया है. इस मामले में ससुराली जन और पीहर (मायके पक्ष) ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मनियां के राजकीय अस्पताल के शव गृह में दोनों परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं. वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, बुधवार रात 22 वर्षीय विवाहिता मोहिनी ने करीब आठ बजे घर के अंदर पाइप से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवारवालों का कहना है कि जब विवाहिता ने आत्महत्या की थी तब उस समय उसकी सास खेत पर बकरियां चराने गई थी और उसका पति ट्रक ड्राइविंग करने गया था. विवाहिता की सास बकरियां चराने के बाद जब घर पहुंची तो विवाहिता मोहिनी का शव पाइप से फांसी के फंदे पर झूल रहा था. जिसे देख सास के होश उड़ गए.
महिला ने मामले की सूचना मृतका के पति यानी अपने पुत्र को दी. पत्नी की मौत की खबर सुनकर उसके होश उड़ गए. पति भीकम (नाम) रात को ही ट्रक छोड़कर अपने भाई प्रभु के साथ घर पहुंच गया. दोनों भाइयों ने मृतका के शव को फांसी के फंदे से उतारा और धौलपुर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर विवाहिता को मृत घोषित कर दिया.
विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. उसके बाद पत्नी की मौत के वियोग में पति भीकम ने गांव पहुंचकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. पति-पत्नी की मौत से गांव में सनसनी फैल गई. उधर मामले की सूचना परिजनों ने मृतका के पीहर पक्ष को दी. इसके बाद पीहर पक्ष के लोग गांव पहुंच गए और ससुराली जन और पीहर पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए. उधर मामले की सूचना पर स्थानीय मनियां थाना पुलिस गांव पहुंच गई. पुलिस ने पति-पत्नी के शव कब्जे में लेकर मनियां के राजकीय अस्पताल के शव गृह में रखवा दिए.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
प्रकरण में पीहर पक्ष की तरफ से मृतका के पिता कमल सिंह ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. आरोप में बताया गया है कि उन्होंने अपनी पुत्री मोहिनी की शादी 29 जुलाई 2020 को हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर संपन्न की थी. लेकिन मृतका की सास, ननद और उसका पति दहेज में 2 लाख रुपये और बाइक की मांग कर रहे थे. शादी के बाद से ही ससुराली जन मोहिनी के साथ मारपीट कर यातनाएं देते थे.
पीहर पक्ष का आरोप है कि 29 सितंबर 2020 की रात को विवाहिता की फांसी का फंदा लगाकर ससुराली जनों ने ही हत्या कर दी. दूसरी तरफ, ससुराल पक्ष की तरफ से मृतक भीकम की मां उर्मिला का कहना है कि मृतका के पीहर पक्ष को भीकम ने पत्नी के आत्महत्या की जानकारी दी. जिसके बाद मोहिनी के परिजन गांव पहुंच गए और भीकम के साथ मारपीट की थी. मारपीट के बाद भीकम ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.
फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों से रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज कर लिया है. परिजनों की मौजूदगी में पति-पत्नी के शव के पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिए हैं और मामले में जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक भीकम ट्रक ड्राइवर का काम करता है और करीब तीन महीने पहले यूपी की रहने वाली मोहनी से उसकी शादी हुई थी. भीकम के पिता बचपन में ही गुजर गए थे जिसके कारण परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
करीब 3 माह पहले दो सगी बहनों की शादी विरौंधा गांव निवासी भीकम और उसके भाई प्रभु के साथ हुई थी. शादी के बाद मोहनी एक बार विदा होने के बाद ससुराल में आकर रहने लगी थी. वहीं, उसकी छोटी बहन विदा होने के बाद से ससुराल नहीं आई है.
मनियां थाना एसएचओ सुमन कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को विरोधा गांव से सूचना मिली कि एक महिला मोहिनी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. जब मृतका के शव को अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी उसके पति भीकम ने रेलवे ट्रैक पर कूद कर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में दोनों पक्षों को सूचित किया गया था. बुधवार पीहर पक्ष ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है जिस पर पकरण दर्ज कर लिया गया है. दोनों की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. मामले की जांच की जा रही है.