scorecardresearch
 

पेट्रोल पंप मालिक से बीस लाख की लूट

राजस्थान के धौलपुर जिले में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप मालिक से बीस लाख रुपये लूट लिए. बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
लूट के दौरान बदमाशों ने तमंचा अखिलेश पर तान दिया था
लूट के दौरान बदमाशों ने तमंचा अखिलेश पर तान दिया था

राजस्थान के धौलपुर जिले में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप मालिक से बीस लाख रुपये लूट लिए. बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

यह घटना जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र के धूलकोट इलाके में हुई. यहां आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदर थाने के पास श्रीपार्शवनाथ फिलिंग स्टेशन के नाम से एक पेट्रोल पंप है. जिसके मालिक हैं अखिलेश जैन. वह बुधवार की सुबह अपने निवास तलैया से स्कूटी पर कैश लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे. उसी दौरान बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. और तमंचा दिखाकर नोटों से भरा बैग उनसे छीन लिया.

बैग हाथ में आते ही बदमाश मौके से तुरंत फरार हो गए. जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि बदमाशों ने पेट्रोल पंप संचालक अखिलेश जैन से 20 लाख 45 हजार रुपये की लूट की है. इस संबंध में निहालगंज थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं लग सका है.

Advertisement
Advertisement