राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक शख्स ने आपसी रंजिश के चलते अपने चचेरे भाई को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया. इससे पहले आरोपी ने पीड़ित की लाठी से जमकर पिटाई की. जिसे फौरन अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
हत्या की यह वारदात डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र की है. थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि खोती गांव में रहने वाले रमेश भगोरा (40) की अपने चचेरे भाई भाणजी भगोरा (50) से पुरानी रंजिश थी. दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा था.
इस रंजिश ने उस वक्त खूनी रूप ले लिया जब रमेश ने अपने चचरे भाई भाणजी भगोरा पर लाठी से हमला कर दिया. उसने भाणजी की जमकर पिटाई की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायल भाणजी को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
थाना प्रभारी पाटीदार ने बताया कि मृतक भाणजी की पत्नि शांता ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी. जिसके आधार पर आरोपी रमेश भगोरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.