डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समर्थकों ने बेकाबू होकर कई राज्यों में उत्पाद मचाया. अब इस उत्पात की आग राजस्थान तक पहुंच गई. जहां आगजनी की दो घटनाएं सामने आई हैं. एक तरफ पावर हाउस में खड़ी बोलेरो गाड़ी जला दी गई, तो वहीं दूसरी तरफ एक सरकारी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया गया.
मामला राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले का है. जहां दो बाइक पर सवार राम रहीम के समर्थक चार युवकों ने पावर हाउस में खड़ी एक गाड़ी पर जलता हुआ ट्यूब फेंक दिया. जिससे गाड़ी जलकर खाक हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू किया.
इसी प्रकार से एक सरकारी दफ्तर में भी जलता हुआ ट्यूब फेंककर आग लगा दी गई. स्थानीय पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसी बीच राजस्थान पुलिस ने जिले में मौजूद राम रहीम के सभी आश्रम खाली करवा लिए हैं. पीएससी की एक बटालियन भी तैनात कर दी गई है. शहर के सभी बाजारों को बंद करवा दिया गया है.
फिलहाल राम रहीम के पैतृक गांव गुरुसर मोडिया में पूरी तरह से शांति बनी हुई है. दूसरी तरफ नार्थ-वेस्ट रेलवे ने करीब दो दर्जन रेल गाड़ियों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है. इसके साथ आधा दर्जन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. पंजाब-हरियाणा की तरफ जाने वाले सभी हाईवे पर पुलिस जांच कर रही है.