scorecardresearch
 

हवाला की रकम समझकर लूटा बैग, खोला तो देखकर उड़ गए होश, आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बाइक सवार दो लुटेरों ने एक व्यक्ति का बैग यह समझकर लूट लिया कि उसमें हवाला के लाखों रुपये पड़े हैं. मौके पर मौजूद भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ लिया लेकिन दूसरा भागने में सफल रहा.

Advertisement
X
बाइक सवार बदमाशों ने लूटा बैग
बाइक सवार बदमाशों ने लूटा बैग

Advertisement

  • हवाला की रकम समझकर बाइक सवार बदमाशों ने लूटा बैग
  • रकम लूटने आए लुटेरों के हाथ लगे दो नमकीन के पैकेट्स
  • भीड़ एक आरोपी को पकड़ने में कामयाब, दूसरा भाग गया

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बाइक सवार दो लुटेरों ने एक व्यक्ति का बैग यह समझकर लूट लिया कि उसमें हवाला के लाखों रुपये पड़े हैं. बदमाशों ने जब बैग को खोला तो उसमें से नमकीन के पैकेट निकले. मौके पर मौजूद भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ लिया लेकिन दूसरा भाग गया.

लोगों की पकड़ में आए आरोपी कन्हैया उर्फ कृष्णा को पुलिस ने लोगों की पिटाई से बचा लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सीकर के रहने वाले कृष्णा ने बताया कि वह सूरत के एक होटल में काम करता है. वैशाली नगर में अपने दोस्त विक्रम जाट उर्फ सन्नी के पास आया था.

Advertisement

सन्नी को पता लगा कि झोटवाड़ा का सुभाष शर्मा बीकानेर में कुरियर का काम करता है. वह हवाला की रकम लेकर आता है. फिर विक्रम ने योजना बनाई कि सुभाष से हवाला की रकम लूट ली जाए.

इसके बाद दोनों झोटवाड़ा के पास पानीपेच पुलिया के नीचे इंतजार करते रहे .जैसे ही सुभाष पहुंचा विक्रम और कन्हैया ने उसे गिरा दिया और बैग छीनने लगे. इतना देख वहां मौजूद लोग दौड़े तो विक्रम बाइक से भाग निकला और कन्हैया वहीं रह गया. जब लोगों ने बैग खोला तो उसमें सुभाष शर्मा के दो नमकीन के पैकेट पड़े हुए थे.

नेता की पिटाई के मामले में 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

उधर मूर्ति चोरी के आरोप में बजंरग दल के नेता की पिटाई के मामले में पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया गया है. बजरंग दल इकाई के पूर्व अध्यक्ष की पुलिस लॉकअप में रखकर 5 दिनों तक पिटाई हुई थी. मामले में थाना अधिकारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है.

बजरंग दल इकाई के पूर्व अध्यक्ष महावीर भाटिया ने आरोप लगाया था कि 5 दिन पहले पुलिस उसे डिंडोली के एक मंदिर से मूर्ति चोरी होने के आरोप में थाने बुलाई थी. जहां लॉकअप में उसकी पिटाई हुई. जब पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा तो शांति भंग करने के आरोप में उसे गिरफ्तार करके उसे छोड़ दिया था.

Advertisement

jaipur_090219114707.jpg

मामले पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के आंदोलन के बाद बूंदी की एसपी ने थाना अधिकारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को थाने से हटा दिया है. एसपी ममता शर्मा ने बताया कि थाना अधिकारी निरंजन कुमार समेत पांचों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इससे पहले बूंदी के जिला अस्पताल में भर्ती बजरंग दल के नेता भाटिया का बयान भी दर्ज किया गया और मेडिकल भी करवाया गया.

बताया जा रहा है कि मेडिकल में 14 जगह चोटें आई हैं, जबकि पुलिस ने पहले मेडिकल कराई थी तो खटकड़ के डॉक्टर ने चोट नहीं होने की बात कही थी. भाटिया ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने 5 दिन तक थाने में बेल्ट से पीटा, उल्टा लटकाया और आरोप को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाया.

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के साथ बीजेपी 3 सितंबर को इस मामले को लेकर डिंडोली थाने का घेराव करेगी. इनकी मांग है कि एसपी समेत सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए.

Advertisement
Advertisement