scorecardresearch
 

हनीट्रैप में फंसाकर लोगों से पैसा ऐंठने वाली गैंग का पर्दाफाश, महिला सरगना गिरफ्तार

राजस्थान की जयपुर पुलिस ने प्यार के जाल में फंसाकर पैसे ऐंठने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने हनीट्रैप में फंसा कर लाखों रुपये की डिमांड करने वाली एक शातिर महिला को गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर

Advertisement

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने प्यार के जाल में फंसाकर पैसे ऐंठने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. यहां की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने हनीट्रैप में फंसा कर लाखों रुपये की डिमांड करने वाली एक शातिर महिला को गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया है. यह गैंग एक बिजनेसमैन को रेप के मामले में ब्लैकमेल कर उससे 15 लाख रुपये ऐंठने के चक्कर में थी, लेकिन गिरोह के सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

क्या है मामला

हनीट्रैप गैंग की सरगना ने जयपुर के एक बिजनेसमैन के खिलाफ राजधानी के जवाहर सर्किल थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. सोमवार को महिला के 164 के बयान दर्ज होने वाले थे और इस बात को लेकर महिला बिजनेसमैन को धमका कर उससे लाखों रुपये की डिमांड कर रही थी. बिजनेसमैन ने पुलिस कमिश्नरेट पहुंच कर आला अधिकारियों को आपबीती सुनाई. इसके बाद अधिकारियों के निर्देशन पर जवाहर सर्किल थाने में एफआईआर दर्ज की गई.

Advertisement

बिजनेसमैन ने पुलिस के अधिकारियों को बताया कि दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला उसे गिरफ्तार होने से बचाने और मामले में राजीनामा करने की एवज में 15 लाख रुपये की मांग कर रही है. जिसमें से साढे़ छह लाख रुपये बिजनेसमैन पहले ही उसे दे चुका है. वहीं बाकी के साढ़े आठ लाख रुपये लेने के लिए महिला ने बिजनेसमैन को टोंक रोड स्थित एक होटल में बुलाया.

इसके बाद पुलिस ने बिजनेसमैन से लाखों रुपये लेते हुए महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस पूरे मामले में हनीट्रैप गैंग की सरगना सहित तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि जून 2019 में राजधानी दिल्ली में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जिसमें हनीट्रैप गैंग की एक महिला एक बिजनेसमैन को रेप के मामले में ब्लैकमेल कर उससे 40 लाख रुपये ऐंठने के चक्कर में थी, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने महिला के 5 साथियों को भी गिरफ्तार किया था.

Advertisement
Advertisement