scorecardresearch
 

जोधपुर में बदमाशों ने 22 गाड़ियों के शीशे तोड़े, लोगों में आक्रोश

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बिना किसी रोकटोक मौके से फरार हो गए. ये सभी गाड़ियां पार्किंग में खड़ी थीं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

राजस्थान में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. इसका एक उदाहरण बीती रात देखने में आया. जोधपुर में आधी रात को बदमाशों ने 22 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. खास बात यह है कि इन वारदातों को अंजाम देने के बाद बदमाश बिना किसी रोकटोक मौके से फरार हो गए. ये सभी गाड़ियां पार्किंग में खड़ी थीं. इस वारदात के बाद लोगों में आक्रोश है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

घटना के मुताबिक, अज्ञात युवकों ने देर रात नागौरी गेट ऊन गली गोदाम के बहार खड़े 22 चारपहिया वाहनों के कांच फोड़ डाले. नागौरी गेट ऊन गोदाम गली में एक ट्रस्ट है. इस ट्रस्ट के बाहर कई गाड़ियां खड़ी रहती हैं और देर रात भी यहां 30-35 गाड़ियां खड़ी थीं. रात को इनमें से 22 गाड़ियों के कांच अज्ञात लोगों ने फोड़ डाले. 22 गाड़ियों के कांच फोड़ने पर यहां के लोगों में आक्रोश है.

Advertisement

कांच किसने फोड़े, उन युवकों का पता नहीं चल पाया है. लोगों की सूचना पर नागौरी गेट पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, नागौरी गेट ऊन गली के ट्रस्ट में कई लोग ठहरते हैं. ये लोग अपनी गाड़ियां बाहर पार्क करते हैं. बाहर चौकीदार नहीं होने की वजह से अज्ञात लोगों ने इन गाड़ियों के कांच फोड़े हैं. वारदात के बाद मोहल्लेवासियों में तोड़-फोड़ को लेकर रोष है. एक व्यक्ति की दोनों कारों में तोड़-फोड़ की गई है. मोहल्लेवासियों का कहना है कि कुछ युवक आए दिन तोड़-फोड़ और उत्पात करते हैं. शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है.

Advertisement
Advertisement