scorecardresearch
 

सलमान खान के वकील महेश बोड़ा का दावा, मिल रही हैं धमकियां

अभिनेता सलमान खान के वकील महेश बोड़ा ने दावा किया है कि कुछ लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं, लेकिन वे इन बातों से ड़रने वाले नहीं हैं. वे इस केस के साथ जुड़े रहेंगे. इस बात का खुलासा उन्होंने मीडिया के समक्ष किया.

Advertisement
X
सलमान की जमानत को लेकर वकील महेश बोड़ा अदालत में बहस कर रहे हैं
सलमान की जमानत को लेकर वकील महेश बोड़ा अदालत में बहस कर रहे हैं

Advertisement

अभिनेता सलमान खान के वकील महेश बोड़ा ने दावा किया है कि कुछ लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं, लेकिन वे इन बातों से ड़रने वाले नहीं हैं. वे इस केस के साथ जुड़े रहेंगे. इस बात का खुलासा उन्होंने मीडिया के समक्ष किया.

सुनवाई के लिए जोधपुर सेशंस कोर्ट पहुंचे सलमान के वकील महेश बोड़ा ने मीडिया को बताया कि उन्हें कल से धमकियां मिल रही हैं. उन्हें धमकी भरे एसएमएस और इंटरनेट कॉल आए हैं. उन्हें कहा जा रहा है कि वे सलमान की जमानत को लेकर होने वाली सुनवाई में पेश न हों.

बोड़ा का कहना है कि वे ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. वह सलमान के केस से जुड़े रहेंगे. आज जोधपुर की सेशंस कोर्ट सलमान की जमानत पर सुनवाई कर रही है. जज रवींद्र कुमार जोशी इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं.

Advertisement

बताते चलें कि काला हिरण शिकार केस में सलमान को सीजेएम कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई थी. जिसके चलते उन्होंने बीती रात जोधपुर जेल में गुजारी. जोधपुर सेंट्रल जेल में सलमान ने पहली रात जिस तरह गुजारी इससे साफ लग रहा है कि वह जमानत पर छूटने के लिए बेचैन हैं.

आधी रात तक सलमान जागते रहे और बैरक के बाहर करीब 12.30 बजे तक टहलते रहे. वहीं सुबह अलार्म बजने के समय 6.30 बजे ही उठ गए. सुबह उन्हें जेल के मेन्यू के हिसाब से नाश्ते में दलिया परोसा गया, लेकिन सलमान ने दलिया खाने से मना कर दिया.

रात में भी सलमान ने जेल का खाना नहीं खाया. रात में उन्हें रोटी, पत्तागोभी की सब्जी और चने की दाल दी गई थी, जिसे लेने से सलमान ने मना कर दिया. सलमान के परिवार वालों ने गुरुवार को जेल कैंटीन में 400 रुपये जमा करवाए थे, ताकि वह अपने लिए मनपसंद की चीज ऑर्डर कर सकें.

सलमान ने सुबह करीब 7.30 बजे कैंटीन से अपने लिए ब्रेड और दूध का ऑर्डर किया. सलमान रातभर उन्हीं कपड़ों में रहे, जो उन्होंने कल कोर्ट में सुनवाई के दौरान पहन रखी थीं. जेल का कपड़ा पहनने से उन्होंने इनकार कर दिया.

Advertisement

यह सारी बातें साफ इशारा कर रही हैं कि जेल में सलमान की पहली रात बेचैनी में गुजरी है और आज वह बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि बेल मिल जाए. सलमान के वकीलों ने कल ही सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर दी थी, जिस पर आज सुनवाई चल रही है.

Advertisement
Advertisement