राजस्थान के कोटा में छात्रों के सुसाइड करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को कोटा में आईआईटी की कोचिंग कर रहे एक छात्र ने सुसाइड कर लिया. इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लिया और मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक छात्र के परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम होगा.
पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र बिहार के मधुबनी का रहने वाला है. वह कोटा के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रहा था. उसने पढ़ाई के तनाव के चलते अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर किया. फिलहाल कोटा के महावीर नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजस्थान के कोटा में छात्र की खुदकुशी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कोटा में आईआईटी और मेडिकल के प्रवेश परीक्षा की कोचिंग लेने वाले कई छात्रों की आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं. पिछले साल कोटा में 15 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने खुदकुशी की थी.
आपको बता दें कि कोटा कोचिंग हब है. जिसके चलते यहां उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों के छात्र-छात्राएं आईआईटी और मेडिकल प्रवेश परीक्षा समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग लेने आते हैं. हर साल डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं कोचिंग के लिए कोटा पहुंचते हैं. इनमें से ज्यादातर छात्र-छात्राएं राजस्थान के बाहर से आते हैं.