राजस्थान के दो अलग अलग जिलों में पुलिस ने पेड़ से लटके तीन शव बरामद किए हैं. इसमें दो लाशें एक प्रेमी युगल की थी, तो दूसरी लाश एक बुजुर्ग की है. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.
बांरा जिले के कोतवाली थाना पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि टीआरडी कालोनी में एक पेड़ पर एक युवक युवती की लाश लटक रही है. ये एक प्रेमी युगल था. पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों लाशों को नीचे उतारा. उन्होंने साड़ी से फंदा लगाकर जान दी थी.
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चला कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. मगर परिजनों उनके इस रिश्ते के खिलाफ थे. इसीलिए उन्होंने यह कदम उठाया है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आगे पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान बीस वर्षीय गौतम और 15 वर्षीय कृष्णा के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
उधर, दूसरी तरफ जयपुर के गांधीनगर पुलिस थाना क्षेत्र में झालाना स्थित रायल्टी चौराहे पर सुबह एक 50 वर्षीय बुजुर्ग का शव पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान ओम प्रकाश नायक के रूप में की गई. वह एक-दो दिन से लापता थे. पुलिस मामले को आत्महत्या मान कर जांच कर रही है.
इनपुट- भाषा