scorecardresearch
 

राजस्थान: 'सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल कर दूंगा...', कहकर मांगी 20 लाख की फिरौती, पुलिस ने दबोचा

चूरू में मार्बल व्यापारी से संपत नेहरा के नाम पर फिरौती मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. व्यापारी को फिरौती ना देने पर सिदधू मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी दी गई थी. पीड़ित व्यापारी ने बताया कि पहला फोन 31 अगस्त को आया था.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

राजस्थान के चूरू में पुलिस ने मार्बल व्यापारी से फिरौती मांगने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह फिरौती गैंगस्टर संपत नेहरा के नाम पर मांगी गई थी. फोन करने वाले ने फिरौती नहीं देने पर सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी दी थी. गैंगस्टर संपत नेहरा के खौफ से पीड़ित व्यापारी ने चोरी-छिपे एसपी ऑफिस पहुंचकर मामला दर्ज कराया था.

Advertisement

31 अगस्त को आया था पहला फोन

एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित व्यापारी ने बताया कि पहला फोन 31 अगस्त को आया था. संपत नेहरा का नाम लेकर दो लाख की फिरौती मांगी थी. मैंने उसे मजाक समझा, लेकिन उसके अगले दिन फिर कॉल आया. कॉल करने वाले ने धमकी भी दी. मैंने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया, तो दूसरे नंबर से कॉल आना शुरू हो गया. फिर 10 लाख की मांग की गई. रुपए नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी.

आगे बताया, "अब उससे 20 लाख की मांग की जा रही है. जेल में बंद संपत नेहरा और हथियारों की फोटो व्हाट्सएप पर भेजी जा रही है. व्हाट्सएप पर मैसेज कर रहे हैं कि 20 लाख रुपये दे. वरना तेरा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करेंगे. इससे मेरा परिवार डरा हुआ है. मेरा कारोबार तेलंगाना में भी है और हम वहां भी नहीं जा पा रहे हैं.

Advertisement

मामले में चूरू कोतवाली के एसएचओ महेन्द्र कुमार ने बताया, "पीड़ित मार्बल व्यापारी के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर राजगढ़ से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

 

Advertisement
Advertisement