राजस्थान के अलवर में हुए पहलू खान मॉब लिंचिंग केस में शनिवार को बहरोड़ कोर्ट में गवाही देने के लिए जा रहे उनके बेटे और गवाहों पर हमला हुआ है. मामले की गवाही देने जा रहे पहलू खान के बेटे और गवाहों पर बिना नंबर की गाड़ी में सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी.
पीड़ित पक्ष ने घटना के बाद अलवर के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि गाड़ी में 6 लोग सवार होकर आ रहे थे तभी नीमराणा के पास पीछे से एक गाड़ी आई. बदमाशों ने हाथ देकर गाड़ी को रोकने की कोशिश की. इसके बाद वे अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए फायरिंग शुरू कर दिए. पीड़ित पक्ष ने एसपी से सुरक्षा की मांग की है.
'अलवर कोर्ट में ट्रांसफर हो केस'
पीड़ित पक्ष ने कहा कि उनकी जान को खतरा है इसलिए ये मामला बहरोड़ से अलवर कोर्ट में स्थानांतरित किया जाए. अन्यथा वे लोग बहरोड़ में गवाही देने के लिए नहीं जाएंगे. बता दें कि आज(शनिवार) बहरोड़ कोर्ट में मामले की गवाही शुरू होनी थी. गवाही देने के लिए ये लोग हरियाणा से बहरोड़ के लिए जा रहे थे.
एसपी अलवर राजेंद्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि गवाहों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. एसपी ने कहा अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं हो पाई है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.
पहलू खान की पीट-पीटकर हुई थी हत्या
एक साल पहले अप्रैल 2017 में 55 साल के पहलू खान की अलवर में गोरक्षकों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. जिस वक्त उनपर हमला किया गया था उस वक्त वह राजस्थान में गाय खरीदने के बाद हरियाणा जा रहे थे. डेयरी बिजनेस करने वाले पहलू खान की हमले के 2 दिन बाद मौत हो गई थी.