राजस्थान के राजसमंद में पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल गनी मोहम्मद की हत्या मामले में 4 लोगों को पकड़ा गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि हेड कॉन्स्टेबल गनी मोहम्मद पर हमले की घटना मॉब लिंचिंग नहीं है. आरोपियों ने आपराधिक साजिश के तहत गनी मोहम्मद पर हमला किया.
शनिवार को राजस्थान के राजसमंद जिले में जमीन विवाद से जुड़े मामले की जांच करने गए हेड कांस्टेबल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. कॉन्स्टेबल गनी मोहम्मद मामले की तफ्तीश करने गांव में गए थे. इस दौरान मामले में लिप्त आरोपियों ने 48 वर्षीय कॉन्स्टेबल की पिटाई शुरू कर दी. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान ग्रामीण मूक-दर्शक बने रहे. पिटाई के बाद कॉन्स्टेबल गनी मोहम्मद को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
#Rajasthan Police on death of Head Constable Gani Mohammad yesterday after being attacked when he went to investigate a land dispute in Bhim, Rajsamand: 4 detained, investigation underway. The incident is not of mob lynching, it's a criminal conspiracy by the accused pic.twitter.com/XhG9lbJpQE
— ANI (@ANI) July 14, 2019
बता दें कि हेड कॉन्स्टेबल अब्दुल गनी पिता अब्दुल अजीज जहाजपुर भीलवाड़ा के रहने वाले थे. वे फरवरी 1995 में राजस्थान पुलिस की सेवा से जुड़े थे. उसके बाद पुलिस कॉन्स्टेबल के रूप में राजसमंद जिले के कुंवारिया, आमेट, देवगढ़, राजसमंद एवं भीम पुलिस थाना क्षेत्र में सेवाएं दी. जानकारी के मुताबिक हेड कॉन्स्टेबल के परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है.