scorecardresearch
 

वाह री पुलिस! जुर्म की चिंता छोड़ थाने में जमकर किया अश्लील डांस

राजस्थान के भरतपुर का मेवात क्षेत्र आपराधिक गतिविधियों को लेकर कुख्यात माना जाता है. यहां अपराधी क्यों बेकाबू हैं, इसकी बानगी यहां देखने को मिली. रविवार सुबह एक मैरिज होम में डांस कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए कामा थाने के प्रभारी राकेश यादव को आमंत्रित किया गया था.

Advertisement
X
राजस्थान के भरतपुर की घटना
राजस्थान के भरतपुर की घटना

Advertisement

राजस्थान के भरतपुर का मेवात क्षेत्र आपराधिक गतिविधियों को लेकर कुख्यात माना जाता है. यहां अपराधी क्यों बेकाबू हैं, इसकी बानगी यहां देखने को मिली. रविवार सुबह एक मैरिज होम में डांस कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए कामा थाने के प्रभारी राकेश यादव को आमंत्रित किया गया था. बताया जाता है कि यहां अश्लील गानों पर लड़कियों ने डांस किया तो पुलिस वालों ने भी उनके साथ जमकर ठुमके लगाए.

इस कार्यक्रम में कैमरा या मोबाइल ले जाने की इजाजत किसी को नहीं दी गई थी. थाना प्रभारी और बाकी पुलिस वालों ने हद तब की जब रात को थाने में भी जमकर तेज धुनों पर डांस किया. लगता है कि उन के सिर से सुबह के कार्यक्रम का खुमार रात तक नहीं उतरा था. अब यहां सवाल उठता है कि जिस क्षेत्र में थाना प्रभारी और पुलिस वालों का रवैया इस तरह का हो तो वहां अपराधों पर नकेल लगे भी तो लगे कैसे.

Advertisement

अश्लील डांस और गानों के कार्यक्रम के विरोध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने चेतावनी दी है कि इस कार्यक्रम को नहीं रोके जाने पर और बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. मेवात क्षेत्र में अपराध का ग्राफ ऊंचा होने की वजह से लोग दिन में भी खुद को सुरक्षित नहीं समझते हैं. वहीं थाने में पुलिस वालों का मस्ती में डांस करना खुद ही सारी कहानी बयां कर देता है.

 

Advertisement
Advertisement