राजस्थान में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. राज्य के राजसमंद जिले में जमीन विवाद से जुड़े मामले की जांच करने गए हेड कांस्टेबल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल गनी मोहम्मद मामले की तफ्तीश करने गांव में गए थे. इस दौरान मामले में लिप्त आरोपियों ने 48 वर्षीय कॉन्स्टेबल की पिटाई शुरू कर दी.
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान ग्रामीण मूक-दर्शक बने रहे. बताया जा रहा है कि पिटाई के बाद कॉन्स्टेबल गनी मोहम्मद को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं.
Rajsamand: Head Constable Gani Mohammad who was allegedly attacked when he went to investigate a land dispute in Bhim today, has died during treatment at the hospital. Investigation underway. #Rajasthan pic.twitter.com/uYTPjrHnYx
— ANI (@ANI) July 13, 2019
रिपोर्ट के मुताबिक कॉन्स्टेबल की पिटाई की सूचना पर डीएसपी राजेंद्र सिंह, सीआई लाभूराम विश्नोई और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की. टीम हमलावरों का पता लगाने में जुटी है.
एडिशनल एसपी राजेश गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि अज्ञात शरारती तत्वों ने एक मामले की जांच के दौरान गनी मोहम्मद पिटाई की, उनके सिर पर गंभीर चोट आई जिससे उनकी मौत हो गई. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले में जांच जारी है.
Rajesh Gupta, Additional SP on a Head Constable's death in Bhim, Rajsamand: Prima facie it appears that unknown miscreants beat him up while he was investigating a case, he received a severe injury on his head that led to his death. No arrests yet, probe underway(13.7) #Rajasthan pic.twitter.com/sysHdjATvn
— ANI (@ANI) July 13, 2019
बता दें कि हेड कॉन्स्टेबल अब्दुल गनी पिता अब्दुल अजीज जहाजपुर भीलवाड़ा के रहने वाले थे. वे फरवरी 1995 में राजस्थान पुलिस की सेवा से जुड़े थे. उसके बाद पुलिस कॉन्स्टेबल के रूप में राजसमंद जिले के कुंवारिया, आमेट, देवगढ़, राजसमंद एवं भीम पुलिस थाना क्षेत्र में सेवाएं दी. जानकारी के मुताबिक हेड कॉन्स्टेबल के परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है.