scorecardresearch
 

राजस्थानः विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में बड़ी कार्रवाई, SOG ने दर्ज किया मुकदमा

राज्यसभा चुनाव से पहले 9 जून को सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने राजस्थान के डीजीपी और एंटी करप्शन ब्यूरो को यह शिकायत दी थी कि सूबे में सरकार को अस्थिर करने की साजिश चल रही है और दिल्ली से विधायकों से संपर्क कर उनको प्रलोभन दिया जा रहा है.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो- PTI)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो- PTI)

Advertisement

  • कांग्रेस के सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने दी थी शिकायत
  • SOG चीफ ने कहा- जरूरत पड़ने पर विधायकों से होगी पूछताछ

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों के खरीद-फरोख्त के मामले में शुक्रवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने जयपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह मुकदमा कांग्रेस के सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर एसओजी ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया है. इसमें कांग्रेस विधायकों को प्रलोभन देने और खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया गया है.

राज्यसभा चुनाव से पहले 9 जून को सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने राजस्थान के डीजीपी और एंटी करप्शन ब्यूरो को यह शिकायत दी थी कि सूबे में सरकार को अस्थिर करने की साजिश चल रही है और दिल्ली से विधायकों से संपर्क कर उनको प्रलोभन दिया जा रहा है. इसके बाद मामला एटीएस के पास चला गया था, मगर गुरुवार को अचानक पूरे शहर में शाम को नाकाबंदी कराई गई और कहा गया कि पैसे के ट्रांजेक्शन की जांच की जा रही है. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement

क्या कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाने के लिए शुरू हुई कार्रवाई?

इस मुकदमे को इस बात से जोड़कर देखा जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द से जल्द इस मामले में कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में कुछ फैसला चाहते हैं. हो सकता है कि आलाकमान के ऊपर दबाव बनाने के लिए यह कार्रवाई शुरू की गई हो.

इसे भी पढ़ेंः कोटा में 104 बच्चों की मौत पर बोले गहलोत- CAA से ध्यान हटाने के लिए उठाया जा रहा मुद्दा

इस मामले में सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी का कहना है कि हमें जो भी जानकारी देनी थी, वो हमने एसओजी को दे दी है और अब पुलिस के ऊपर है कि इस मामले की जांच करें. इसी के चलते इतने लंबे समय तक कांग्रेस के विधायकों को फाइव स्टार होटल में रखा गया था और अब राज्यसभा चुनाव के बाद जब इस मामले में कोई जांच नहीं हो रही थी, तो इसे लेकर सरकार पर भी सवाल उठ रहे थे.

एसओजी चीफ बोले- जरूरत पड़ी, तो विधायकों से होगी पूछताछ

वहीं, इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद एसओजी के मुखिया अशोक राठौड़ ने बताया कि हमारे पास दो मोबाइल कॉल की रिकॉर्डिंग आई है. इसमें दो व्यक्ति आपस में बातचीत कर रहे हैं कि हमारी पसंद का मुख्यमंत्री नहीं है, इसे बदलना होगा. इसकी सच्चाई तक हम जाएंगे और जरूरत पड़ी, तो विधायकों से भी पूछताछ करेंगे.

Advertisement

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी MP का दावा, CM गहलोत ने कहा- मेरे ऊपर दबाव, बंगला खाली कर दीजिए

Advertisement
Advertisement