scorecardresearch
 

राजस्थान पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, शार्प शूटर गिरफ्तार

जगदीश नाम के व्यापारी 7 जुलाई को 10 लाख रुपये लेकर घर की तरफ जा रहे थे तब रास्ते में शार्प शूटर पदम सिंह और अशोक उर्फ भेड़ा ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में शार्प शूटर (फोटो- देव अंकुर)
पुलिस की गिरफ्त में शार्प शूटर (फोटो- देव अंकुर)

Advertisement

  • राजस्थान पुलिस ने शार्प शूटरों को किया गिरफ्तार
  • व्यापारी की गोली मारकर कर दी थी हत्या

राजस्थान पुलिस ने शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर हत्या और लूट की एक गुत्थी सुलझा ली है. जुलाई के महीने की 7 तारीख को एक व्यापारी की राजस्थान के धौलपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और 10 लाख रुपये लूट लिए गए थे. इस घटना की गुत्थी को सुलझाने में राजस्थान के धौलपुर जिले की पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा था. यह पूरा मामला धौलपुर पुलिस के सामने किसी चुनौती से कम नहीं था.

दोस्त ने ही कराया कत्ल

जगदीश नाम के व्यापारी 7 जुलाई को 10 लाख रुपये लेकर घर की तरफ जा रहे थे तब रास्ते में शार्प शूटर पदम सिंह और अशोक उर्फ भेड़ा ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. अशोक एक अंतरराज्यीय बदमाश है. इस पूरे मामले की पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या करवाने वाला कोई और नहीं, जगदीश का अपना दोस्त राम अवतार था.

Advertisement

राम अवतार अपने दोस्त जगदीश की दिनचर्या से वाकिफ था और पैसे के लेनदेन के बारे में भी जानता था. यह सब जानकारी होने के बाद राम अवतार के मन में लालच आ गया. इस पूरे मामले में धौलपुर पुलिस ने दो शार्प शूटर्स और एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया है.

मुख्य रूप से रामनिवास प्रजापति और अशोक प्रजापति जो कि बसईनबाब का रहने वाले है. इन दोनों ने मिलकर वारदात की साजिश रची और शुरुआती रेकी की. इन सभी ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. बदमाशों से हथियारों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.

धौलपुर जिले की कोलारी थाना क्षेत्र के में 7 जुलाई 2019 की रात को एक व्यापारी दुकान को बंद कर घर जा रहे थे जिस समय उनके साथ लूट और हत्या को अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक, व्यापारी जब बाइक पर जा रहे थे तब उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद बदमाशों ने व्यापारी से 10 लाख रुपये लूट लिए थे. इस वारदात के बाद धौलपुर में गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया था.

Advertisement
Advertisement