जयपुर में आईपीएल मैच से पहले ही राजस्थान के सीकर में पुलिस ने सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों के सट्टे का हिसाब किताब भी बरामद किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की.
सीकर की फतेहपुर कोतवाली के थाना प्रभारी उदय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद उनके नेतृत्व में फतेहपुर कस्बे के चुरु बाईपास पर स्थित एक दुकान पर दबिश दी गई. दबिश में 5 सटोरियों को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते और खाईवाली करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.
थाना प्रभारी के मुताबिक 5 सटोरियों से 17 मोबाइल और सट्टे से जुड़े 18 लाख के हिसाब किताब की पर्चियां बरामद की हैं. यही नहीं वहां से पुलिस को पुराने क्रिकेट मैचों पर लगे करीबन 90 लाख रुपये का लेखा जोखा मिला है. पुलिस ने मौके से लैपटॉप, टीवी सहित कई उपकरण भी कब्जे में लिए हैं.
थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपी कोलकाता और चेन्नई के आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजीव कुमार कटारिया, पवन सैनी, जयेंद्र जांगिड़, शिवलाल हरिजन और दयानंद सैनी के रूप में हुई है.
उधर, राजधानी जयपुर में भीलवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सट्टा लगाते हुए 4 सटोरियों को रंगेहाथ पकड़ा है. उनके कब्जे से एक दर्जन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. बता दें कि जयपुर में 4 साल बाद फिर से आईपीएल मैच आयोजित किए जा रहे हैं.