scorecardresearch
 

बहन के हत्यारे जीजा को भाइयों ने उतारा मौत के घाट, मां के पास ले आए लाश

गुजरात के राजकोट में दो भाइयों ने मिलकर अपने जीजा को बेरहमी के साथ मार डाला. उन्होंने जीजा पर तेजधार हथियार से 18 बार वार किए और उसकी हत्या कर दी. मृतक की लाश सोमवार को एक लावारिस गाड़ी से बरामद की गई थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने रवि की लाश कार से बरामद की
पुलिस ने रवि की लाश कार से बरामद की

Advertisement

गुजरात के राजकोट में दो भाइयों ने मिलकर अपने जीजा को बेरहमी के साथ मार डाला. उन्होंने जीजा पर तेजधार हथियार से 18 बार वार किए और उसकी हत्या कर दी. मृतक की लाश सोमवार को एक लावारिस गाड़ी से बरामद की गई थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

राजकोट पुलिस को सोमवार की देर शाम एक लावारिस गाड़ी मिली थी. जिसमें एक शख्स की लाश थी. हत्या किसी तेजधार हथियार से की गई थी. लाश को मालवीय इलाके में एक कार में डालकर छोड़ दिया गया था. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की. मृतक की पहचान रवि के रूप में हुई.

दरअसल, 10 माह पहले राजकोट निवासी राधिका की हत्या कर दी गई थी. जो कि रवि की पत्नी थी. उसकी लाश अहमदाबाद हाइवे पर चोटीला के पास मिली थी. रवि को राधिका के चरित्र पर शक था. इसलिए उसने पत्नी की हत्या कर दी थी. बाद में पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

अभी चार दिन पहले ही रवि जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया था. इस दौरान राधिका के दो भाईयों ने मिलकर रवि से बदला लेने की साजिश रच डाली. राधिका के भाई प्रशांत ओर सुरेश ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पहले रवि को अगवा किया और फिर उसकी हत्या कर दी.

इतना ही नहीं दोनों भाईयों रवि की लाश अपने घर ले गए और अपनी मां को लाश दिखाकर कहा कि मां देख तेरी बेटी के हत्यारे की लाश. इसके बाद दोनों भाई लाश को रवि की उसी कार से उठाकर ले गए, जिससे मृतक राधिका को लेकर गया था. दोनों कार को लावारिस छोड़कर मौके से फरार गए थे.

बाद में पुलिस ने सुराग लगते ही दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस उनके दोनों साथियों की तलाश भी कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement