गुजरात पुलिस ने फरार चल रहे कुख्यात भू-माफिया बली डांगर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. भू-माफिया बली डांगर ने पिछले काफी वर्षों से पुलिस की नाक में दम कर रखा था. बली डांगर पर लूट, हत्या, अपहरण से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस थाने में बंद बली डांगर ने जैसे ही मीडिया के कैमरे को देखा तो वह अचानक चिल्लाने लगा कि पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल और राजकोट के पूर्व पुलिस कमिश्नर मोहन झा ने उसे फंसाया है. बली डांगर पिछले काफी वक्त से फरार चल रहा था.
बली डांगर पर लूट, हत्या, अपहरण से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से दो रिवॉल्वर बरामद की हैं. पुलिस को आशंका थी कि उनके पास कई हथियार हो सकते हैं. यहीं वजह थी कि पुलिस बुलेटप्रूफ जैकेट पहन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची थी.
बताते चलें कि राजकोट के मलियासण इलाके में 5 करोड़ रुपये की जमीन पर अवैध तौर पर कब्जा जमाने के आरोप में बली डांगर पर मामला दर्ज किया गया था. साल 2015 में राजकोट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद मां की बीमारी का हवाला देते हुए उसे 15 दिनों के लिए पैरोल पर रिहा किया गया था. पैरोल जंप करके बली डांगर फरार हो गया था. तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी.