scorecardresearch
 

दिल्ली: जब बच्चों की बहादुरी के चलते चोरी करने आए चोर हुए फरार

दिल्ली के राजौरी गार्डन थाने के टैगोर गार्डन इलाके में मोहल्ले के बच्चों की बहादुरी से इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से में चोरी होने से बच गई.  2 से 3 अक्टूबर की रात चोरों ने शोरूम पर धावा बोला और शटर के चार ताले काट भी दिए.

Advertisement
X
सीसीटीवी में कैद फुटेज
सीसीटीवी में कैद फुटेज

Advertisement
  • बच्चों की बहादुरी से भागे चोर
  • सीटीवी में घटना हुई कैद
दिल्ली के राजौरी गार्डन थाने के टैगोर गार्डन इलाके में मोहल्ले के बच्चों की बहादुरी से इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से में चोरी होने से बच गई.  2 से 3 अक्टूबर की रात चोरों ने शोरूम पर धावा बोला और शटर के चार ताले काट भी दिए.

तभी मोहल्ले के बच्चे जो रावण बना रहे थे उन्होंने शोर सुना और जुटकर मौके पर पहुंच गए. बच्चों को आते देख चोरों के हौसले पस्त हो गए और चोर भाग गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

चाकू दिखाकर बच्चों को भगाया

सीसीटीवी में साफ दिखता है कि किस तरह चोर शो रूम पर आते हैं और रॉड से ताला तोड़कर शटर तोड़ने की कोशीश करते हैं. तभी रावण बनाने वाला एक बच्चा आता है.

Advertisement

चोर उसे चाकू दिखाकर भगा देते हैं. फिर बच्चा अपने सभी साथियों के साथ हॉकी और डंडे लेकर आता है. ज्यादा संख्या देख चोर गाडी में बैठ भाग जाते हैं.

बच्चे हुए एकजुट तो भागे चोर

बच्चे चोरी रोकने में कामयाब हो जाते हैं. बाद में बच्चों ने 100 नंबर के साथ शो रूम मालिक को भी इस घटना की जानकारी दी. शोरूम का मालिक थाने भी गया लेकिन पुलिस ने कहा चोरी नहीं हुई है. हम मामले की जांच करेंगे. चोरी रुकने के बाद शो रूम का मालिक बच्चों को शुक्रिया कहते नहीं थक रहा है.

हैरानी की बात ये है कि जहां चोरों ने धावा बोला वहां से राजौरी गार्डन थाना, डीसीपी ऑफिस और एएटीएस का ऑफिस बिलकुल नजदीक है. यहां पहले भी कई बार चोरियां हो चुकी हैं. बावजूद इसके चोरों की ये हिमाकत अपने आप में कई सवाल खड़े करती है.

Advertisement
Advertisement