scorecardresearch
 

बेटे-बेटी ने मां का हाथ पकड़ा और दामाद ने सीने में उतार दी गोली

राजस्थान में जांच में पुलिस को पता चला कि राम दुलारी की हत्या की साजिश उसके 24 साल के बेटे और 27 साल की बेटी ने की है. दामाद को भी संपत्ति का लालच देकर साथ में ले लिए थे.

Advertisement
X
मां की हत्या में गिरफ्तार
मां की हत्या में गिरफ्तार

Advertisement

राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन सिटी में बेटा, बेटी और दामाद के दिल दहला देने वाली साजिश का पर्दाफाश हुआ है. खुद के बेटे, बेटी और दामाद ने मिलकर अपनी ही मां की हत्या कर सड़क किनारे फेंक दिया. पुलिस को हिंडौन सिटी के सड़क किनारे किनारे 65 साल की रामदुलारी का शव मिला था जिनकी गोली मारकर हत्या की गई थी.

जांच में पुलिस को पता चला कि राम दुलारी की हत्या की साजिश उसके 24 साल के बेटे और 27 साल की बेटी ने की है. दमाद को भी संपत्ति का लालच देकर साथ में ले लिए थे. हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के बेटे गुड्डू उर्फ लक्ष्मी नारायण पुजारी, बेटी सुमन और दामाद बंटी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस को मृतका के भाई ने अपने ही परिवार वालों पर हत्या का शक जताया था. पूछताछ में पता चला कि लक्ष्मीनारायण ने बहन और जीजा को मां की मौत के लिए सुपारी दी थी. सुपारी के रूप में वर्धमान नगर का एक मकान और 15 हजार रुपये दिए थे.

Advertisement

पुलिस के अनुसार यह लोग रात रामदुलारी की हत्या कर उसकी लाश को पटेल नगर के पास बायपास की सड़क पर फेंक गए थे. जांच से पता चला कि पति कल्याण की मौत के बाद रामदुलारी ने अपनी बेटी कविता और सुमन का विवाह खोहर्रा गांव के पप्पू और मंटू के साथ कर दिया था. बेटे गुड्डू की दो बार शादी हुई, लेकिन दोनों ही बार पत्नियां छोड़कर चली गईं. गुड्डू इस बात से नाराज था कि उसकी मां उसकी पत्नियों को घर में रहने नहीं देती है. गुड्डू की तीसरी बहन की भी शादी नहीं हो रही थी. इसलिए गुड्डू परेशान था. उसकी बड़ी बहन सुमन ने गुड्डू से एक तांत्रिक से संपर्क करवाया. तांत्रिक ने कहा कि उसके सारे दुखों की वजह उसकी मां है.

इसके बाद गुड्डू ने किसी तरह से अपनी मां को बहला-फुसलाकर अपनी बहन की ससुराल लेकर गया और वहां से वे जीप में जीजा मंटू और सुमन के साथ बैठकर हिंडौन के लिए निकले. रास्ते में ही बेटे और बेटी ने मां का हाथ पकड़ा और दामाद ने ड्राइवर सीट पर बैठे-बैठे उसके सीने में गोली मार दी.

Advertisement
Advertisement