राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में घर से लापता एक मासूम बच्ची की लाश पडोसी के घर में कूलर से बरामद की गई. बच्ची के साथ रेप किए जाने की आशंका भी जताई जा रही है.
मामला जिले के सादुलशहर थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाले एक परिवार की 6 वर्षीय बच्ची कल घर से गायब हो गई थी. उसके परिवार वालों ने उसे आस-पास तलाश किया लेकिन जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई.
परिजन और पुलिस कल से ही उसकी तलाश कर रहे थे. गुरुवार को शक होने पर पडोस में रहने वाले अंशू सोनी नामक व्यक्ति के मकान की तलाशी ली गई. जहां बच्ची की लाश घर में लगे कूलर से बरामद की गई.
पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) बच्चन सिंह मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद पता चला है कि छह वर्षीय बच्ची को पडोस में रहने वाले अंशू सोनी ने किसी धारदार हथियार से गला काट कर मारा है. उन्होंने बताया कि संभवत: बच्ची की हत्या करने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया है.
पुलिस ने बच्ची की लाश बरामद होने के बाद आरोपी अंशू सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. और दबिश देकर उसे गिरफ्तार भी कर लिया. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.