scorecardresearch
 

राम रहीम की गुफा पर आज होगा बड़ा खुलासा, करीबी खोलेंगे पोल

बताया जा रहा है कि गुरमीत राम रहीम की गुप्त गुफाओं से लेकर साध्वियों से मेलजोल का भूपेंद्र सिंह चश्मदीद गवाह है. गौरतलब है कि बाबा राम रहीम की गुफा को लेकर अब तक कई कहानियां सामने आई हैं. इस गुफा के बारे में कहा जाता है कि राम रहीम ने यहीं उन साध्वियों का रेप किया था, जिनके कारण आज वो सलाखों के पीछे हैं.

Advertisement
X
गुरमीत राम रहीम
गुरमीत राम रहीम

Advertisement

रेप केस में सजा मिलने के बाद अब गुरमीत राम रहीम की पोल एक के बाद एक खुलती जा रही है. उनके करीबी रहे कई लोगों ने बाबा की काली करतूतों से पर्दा उठाया है. अब इस कड़ी में उनके बेहद करीबी माने जाने वाले भूपेंद्र सिंह मंगलवार को बाबा राम रहीम की गुफा को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा खुलासा करने वाले हैं.  

बताया जा रहा है कि गुरमीत राम रहीम की गुप्त गुफाओं से लेकर साध्वियों से मेलजोल का भूपेंद्र सिंह चश्मदीद गवाह है. गौरतलब है कि बाबा राम रहीम की गुफा को लेकर अब तक कई कहानियां सामने आई हैं. इस गुफा के बारे में कहा जाता है कि राम रहीम ने यहीं उन साध्वियों का रेप किया था, जिनके कारण आज वो सलाखों के पीछे हैं.

Advertisement

कैसी है गुफा

आपको बता दें कि रेप पीड़िता ने तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भेजे लेटर में गुफा का जिक्र किया था. करीब 100 एकड़ में फैले गुरमीत राम रहीम के आश्रम के लगभग बीचों-बीच कांच और दीवारों से बना एक भवन है जिसे बाबा की गुफा कहा जाता है. गुफा में जाने के लिए दो-तीन और दरवाजे हैं. जहां तक बाबा की गाड़ी सीधे जाती है.

 

गुफा तक के रास्ते में हर जगह सादे कपड़ों में या फिर बकायदा कमांडो शैली में बंदूक लिए लोग तैनात रहते हैं. गुफा में जाने के लिए बाकायदा पहचान और बायोमीट्रिक सिस्टम है, तभी दरवाजे खुलते हैं. ये शिष्यायें किसी साध्वी की तरह खास गेरुआ या सफेद रंग के कपड़े पहनती हैं और अक्सर बाल खुले रखती हैं.

 

Advertisement
Advertisement