scorecardresearch
 

CID ने किया आगाह- हरियाणा में फिर आज उपद्रवी भड़का सकते हैं हिंसा

ऐसे में डेरा समर्थक फिर से हिंसा पर उतारू हो सकते हैं, किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए हरियाणा और पंजाब सरकार सतर्क है. हालांकि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के एक मामले में सोमवार को सजा सुनाये जाने के बाद हरियाणा में हिंसा भड़क सकती है. राज्य की खुफिया एजेंसी ने आज इसे लेकर सतर्क किया है.

Advertisement
X
रेप केस का मुजरिम राम रहीम
रेप केस का मुजरिम राम रहीम

Advertisement

गुरमीत राम रहीम के दोषी पाए जाने के बाद भड़की हिंसा के बाद प्रशासन की ओर से उसे रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. वहीं डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को कल यानी 28 अगस्त, 2017 को रोहतक जेल में ही वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सजा सुनाई जाएगी. ऐसे में डेरा समर्थक फिर से हिंसा पर उतारू हो सकते हैं, किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए हरियाणा और पंजाब सरकार सतर्क है. हालांकि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के एक मामले में सोमवार को सजा सुनाये जाने के बाद हरियाणा में हिंसा भड़क सकती है. राज्य की खुफिया एजेंसी ने आज इसे लेकर सतर्क किया है.

जारी किया अलर्ट

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आईजी और सीआईडी ने यह बताया है कि स्थिति तनावपूर्ण है और कई दिन तक फिर से हिंसा भड़क सकती है. हालांकि हरियाणा के डीजीपी बी एस संधू ने कहा है कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखना कल पुलिस के लिए शीर्ष प्राथमिकता होगी.

Advertisement

यह कदम उठाए गए

रोहतक में सुनारिया जेल जाने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है ताकि हिंसा की कोई घटना फिर से ना हों. गुरमीत राम रहीम सिंह सुनारिया जेल में बंद है. पंचकूला में गत सप्ताह सीबीआई अदालत में गुरमीत को दोषी ठहराए जाने के बाद हजारों डेरा समर्थक उग्र हो गए थे और उन्होंने हिंसा और आगजनी की थी. उन्होंने बताया कि राज्य में डेरा के 103 नाम चर्चा घरों से लोगों को बाहर निकाला और वहां से हथियार बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सिरसा में डेरा मुख्यालय को सोमवार को खाली कराया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि डेरा समर्थक मुख्यालय छोड़कर जा रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट  पूरी स्थिति पर नजर रख रहा है.

दोबारा बुलाए जा सकते हैं भाड़े के समर्थक

पुलिस प्रशासन को डर है कि एक बार दोबारा हिंसा भड़काने के लिए भाड़े के समर्थक बुलाए जा सकते हैं. पता चला है कि पंचकूला में जो हिंसा फ़ैली उसके पीछे राम रहीम के केवल अनुयायी भर नहीं थे. बल्कि इनमें भाड़े पर लाए गए लोग भी शामिल थे. हर रोज 1000 रुपये और फ्री में भोजन पर लोगों को पंचकूला में जुटाया गया था. डेरा अधिकारियों की ये कवायद फैसले से पहले प्रशासन पर दबाव डालने के लिए थी. यही नहीं राजस्थान पुलिस ने खुलासा किया है कि इसकी तैयारी पहले से ही कर ली गई थी. राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने जैसे ही दोषी ठहराया कोड वर्ड आते ही बाबा के गृह जनपद श्रीगंगानगर में दो सरकारी दफ्तरों और एक सरकारी वाहन में पेट्रोल बम फेंक कर आग लगा दी गई.  इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो रामरहीम के 5 भक्तों को डेरा सच्चा सौदा के डेरे से गिरफ्तार किया.

Advertisement

 कई लोग गिरफ्तार

वहीं हिंसा में 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 32 शव पंचकूला और 6 सिरसा के हैं. इस मामले में 52 केस दर्ज किए गए हैं और 926 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम को दोषी करार दिया था, जिसके बाद हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में डेरा समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया था. ऐसे में राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद डेरा समर्थक किसी तरह की हिंसा को अंजाम ना दे सकें, इसके लिए प्रशासन और सरकार सुरक्षा के कड़े इंतजाम का दावा कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement