scorecardresearch
 

रामपुर छेड़छाड़: सभी आरोपियों पर लगा गुंडा एक्ट, जिले से किए जाएंगे तड़ीपार

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में रविवार को लड़कियों के साथ छेड़खानी का वायरल हुए वीडियो को देखते ही पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 4 को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 10 आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस की 4 टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं. पुलिस सभी आरोपियों पर गुंडा एक्ट लगाकर जिले से ताड़ीपार करेगी.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में हुई वारदात
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में हुई वारदात

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में रविवार को लड़कियों के साथ छेड़खानी का वायरल हुए वीडियो को देखते ही पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 4 को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 10 आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस की 4 टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं. पुलिस सभी आरोपियों पर गुंडा एक्ट लगाकर जिले से ताड़ीपार करेगी.

Advertisement

 

जानकारी के मुताबिक, ये घटना रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र की है. पीड़िता अपने भाई के साथ बाजार गई थी. वापस आते समय उसका भाई बाइक में पेट्रोल भरवाने लगा. इस दौरान वे दोनों टॉयलेट के लिए पास के जंगल में चली गई. तभी करीब 10-12 मनचले वहां आ गए. उन लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया.

वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों लड़कियां अपनी इज्जत की गुहार लगा रही थी. लेकिन इन मनचलों के सिर पर मानों शैतान सवार था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यहां बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं. इन्हें ना तो कानून का खौफ है और ही सरकार से डर. मनचलों ने वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

एसपी विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस अभियुक्तों के घरों पर छापेमारी भी कर रही है. सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है. मुख्य आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उधर, योगी सरकार की काबिलियत पर उठने लगा है. जिस कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर बीजेपी प्रचंड बहुमत में आई, वही अब विपक्ष का हथियार बनता जा रहा है.

Advertisement
Advertisement