scorecardresearch
 

मुस्लिम महिला योग टीचर को धमकी, कहा- घर में रहने लायक नहीं छोड़ेंगे

राफिया का कहना है कि उन्हें साजिश के तहत परेशान किया जा रहा है. राफिया ने बताया कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी धर्म के नाम पर कमेंट किए जा रहे हैं. उन्हें फोन पर भी धमकियां दी जा रही हैं.

Advertisement
X
राफिया नाज
राफिया नाज

Advertisement

योग सिखाने को लेकर धमकी मिलने के बाद चर्चा में आईं रांची की मुस्लिम महिला योग टीचर राफिया नाज एकबार फिर से कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं. इस बार उन्हें कॉलेज कैंपस के अंदर कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है. राफिया ने डोरंडा थाने में अपनी हत्या किए जाने की आशंका जाहिर करते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

गौरतलब है कि राफिया के योग प्रशिक्षण पर सवाल उठाते हुए कट्टरपंथियों ने राफिया को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी थी. धमकी मिलने के बाद प्रशासन ने उन्हें अंगरक्षक मुहैया कराए थे. राफिया PG की स्टूडेंट हैं और मारवाड़ी कॉलेज छात्रसंघ की महासचिव भी हैं.

शहर छोड़ने की चेतवानी

राफिया के मुताबिक, बीते दिनों वह परीक्षा फॉर्म भरने मारवाड़ी कॉलेज के बॉयज सेक्शन में गई थीं. उस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. उनके अंगरक्षकों पर भी सवाल उठाए गए और जान से मारने की धमकी दी गई.

Advertisement

इतना ही नहीं, जब वह घर पहुंचीं तो वहां भी लोगों ने पहुंचकर इलाका छोड़ने और घर में रहने लायक नहीं छोड़ने की धमकियां दीं. इस घटना के बाद पूरा परिवार डरा हुआ महसूस कर रहा है. वहीं राफिया के पिता की तबीयत बिगड़ गई है.

साजिश के तहत किया जा रहा परेशान

योग टीचर राफिया का कहना है कि उन्हें साजिश के तहत परेशान किया जा रहा है. राफिया ने बताया कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी धर्म के नाम पर कमेंट किए जा रहे हैं. उन्हें फोन पर भी धमकियां दी जा रही हैं. राफिया ने पुलिस को धमकी भरे फोन कॉल की रिकॉर्डिंग भी सौंपी है. फिलहाल पुलिस पुरे मामले की तहकीकात में जुटी है.

बताते चलें कि योग टीचर राफिया नाज रांची के डोरंडा की रहने वाली हैं और वह अनाथ बच्चों तथा युवाओं को योग सिखाती हैं. इससे पहले राफिया को धमकी देने और घर पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया था. राफिया को महज इसलिए प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है कि वह योग सिखाती हैं.

कट्टरपंथियों को नहीं आया रास

एक मुस्लिम युवती का योग सिखाना इलाके के कट्टरपंथियों को रास नहीं आया, इसलिए पहले उसे फेसबुक से धमकी दी गयी, फिर मोबाइल पर. इसके बाद उनके घर पर पत्थर बरसाए गए. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए और पीड़िता को मिली धमकी के मद्देनजर पहले से ही राफिया को दो बॉडीगार्ड मुहैया कराये हुए हैं.

Advertisement

इस नए घटनाक्रम के बाद पुलिस पत्थरबाजों की तलाश में जुटी है. राफिया के कहना है कि वह इन धमकियों से डरने वाली नहीं हैं और अपना काम इसी तरह करती रहेंगी. कुछ मुस्लिम संगठनों की ओर से उनके खिलाफ फतवा भी जारी किया गया है.

काफी दिनों से मिल रही है धमकी

मुस्लिम कट्टरपंथियों की निशाने पर आईं राफिया नाज को कहना है कि उन्हें योग सिखाने की वजह से काफी दिनों से धमकाया जा रहा है. पहली बार 21 जून 2015 को फेसबुक पर फैज उल्लाह नाम के शख्स ने उन्हें धमकी दी. इसमें कहा गया कि तुम्हारा शुभचिंतक बोल रहा हूं...शर्म करो, तुम मुस्लिम लड़की हो, बिना हिजाब के स्टेज पर प्रोग्राम करती हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement