यूपी के बरेली जिले में एक नाबालिग रेप पीड़िता की आरोपी के साथ शादी कराने का मामला सामने है. पीड़ित और उसके परिजनों ने गरीबी के चलते यह कदम उठाया है. रेप के बाद पीड़िता गर्भवती थी. उसने बाद में एक बच्चे को जन्म दिया. इसके एक महीने बाद उसने आरोपी से शादी कर ली. पीड़िता और आरोपी इस शादी से खुश हैं.
जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले में आसिफ नामक आरोपी ने 14 साल की पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया था. पीड़िता के परिजनों ने आसिफ के खिलाफ केस दर्ज कराया. इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा. बीते साल अक्टूबर में पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म भी दिया. लोगों ने पीड़िता की आरोपी से शादी करने की बात कही.
पीड़िता के मुताबिक, उसके पिता पहले से ही 20 हजार रुपये के कर्ज में थे. उसके बच्चे की दवाइ का खर्चा और केस की सुनवाई के लिए 50 किलोमीटर दूर कोर्ट जाने का खर्चा नहीं झेल पा रहे थे. गांव के लोगों ने जब उनके सामने आरोपी से शादी का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने हां कर दिया. आसिफ के परिजनों ने भी भरोसा दिलाया है.
फिलहाल, पीड़िता और आसिफ ने शादी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अप्लाई कर दिया है. दोनों का मैरिज सर्टिफिकेट आते ही इस केस को खत्म कर दिया जाएगा. पीड़ित पिता ने भी कोर्ट में लिखित अर्जी दी है. आरोपी यदि फिर उनकी बेटी को परेशान करता है, तो वे कोर्ट आएंगे. गरीबी के कारण पीड़ित ने ये कदम उठाया है.