दो साल की बच्ची से रेप के आरोप में एक युवक जेल जा चुका है. वह जमानत पर जेल से रिहा होता है और एक बार फिर वो एक मासूम को अपनी हवस का शिकार बना लेता है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
चौंकाने वाली यह घटना यूपी के गाजियाबाद की है. 20 वर्षीय आरोपी युवक का नाम अंकित है. पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद के मसूरी इलाके में अंकित एक बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर उसे बगल के एक खाली फ्लैट में ले गया और वहीं पर बच्ची का रेप किया.
बच्ची के पिता ने बताया कि गुरुवार रात घर के बाहर से उनकी बच्ची अचानक गायब हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली. पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने पीड़ित परिजनों को बताया कि उनकी बच्ची पास ही के एक स्कूल के मैदान में बेहोश पड़ी हुई है.
परिजनों ने फौरन बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बच्ची के साथ रेप होने की पुष्टि की. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बच्ची के होश में आने के बाद उसने पड़ोस में रहने वाले अंकित का नाम बताया. पुलिस ने अंकित को बच्ची के सामने खड़ा किया.
अंकित को देखकर वह बेतहाशा रोने लगी. सख्ती से पूछताछ में अंकित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. एसएचओ दिनेश यादव ने बताया कि अंकित पर आईपीसी की धारा 376 (रेप) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. यादव ने आगे कहा, 2015 में भी अंकित रेप के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. 15 दिन पहले ही वह जमानत पर रिहा हुआ था.