पिछले साल पूरे देश में सुर्खियों में रहने वाले खरखौदा गैंगरेप और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में नया मोड़ आया है. इस मामले में लव जिहाद पीड़िता शालू ने रेप के आरोपी कलीम के साथ निकाह कर लिया. मोहल्ला गुदड़ी में शुक्रवार को दोनों का निकाह हुआ. निकाह से पहले शालू का धर्म परिवर्तन कराया गया. अब उसका नाम बुशरा जन्नत रखा गया है.
जानकारी के मुताबिक, निकाह के बाद शालू उर्फ बुशरा से उसके परिवार वालों ने सभी तरह के रिश्ते तोड़ लिए हैं. इस निकाह के बारे में घरवालों ने चुप्पी साध रखी है. यह मामला 3 अगस्त, 2014 को मेरठ के खरखौदा इलाके का है. इस युवती ने बीते साल जबरन धर्म परिवर्तन और उसके साथ रेप करने का आरोप लगाकर सबको सकते में डाल दिया था.
काजी जैनूर राशिदीन सिद्दीकी ने बताया कि निकाह से पहले उन्होंने युवती से पूछा कि उसके ऊपर किसी तरह का दबाव तो नहीं है. लड़की ने किसी भी तरह के दबाव की बात से इंकार करते हुए कहा कि वह अब मुसलमान हो चुकी है. वह अपनी मर्जी से शादी कर रही है. उसने बाकायदा इस बात का शपथ पत्र भी दिया. इसके बाद काजी ने निकाह करा दिया.