यूपी के सीतापुर में स्कूल से घर जा रही एक छात्रा के साथ दबंग युवक ने रेप करने की कोशिश की. छात्रा ने जब उसका विरोध किया, तो उसने उसके उपर चाकू से कई वार कर दिए. छात्रा को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के धौरारा गांव के पास एक छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी. इसी दौरान एक दबंग युवक ने उसे दबोच लिया. उसके साथ रेप करने का प्रयास किया. छात्रा द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसकी गर्दन पर एक के बाद एक कई वार कर दिए. इससे वह बुरी तरह घायल हो गई.
पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल छात्रा की चीख सुनकर लोगों ने उसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करके आरोपी की तलाश कर रही है.