यूपी में कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर गई किशोरी के साथ रेप का प्रयास किया गया. इसकी शिकायत करने गए पीड़िता के परिजनों के साथ मारपीट की गई. इस मामले में आदलत के आदेश के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है.
पीड़िता के पिता ने बताया है कि बीते दिनों उनकी 16 वर्षीय बेटी खेत पर गई हुई थी. वहां पहले से घात लगाए बैठे अनूप पुत्र सुरेश ने किशोरी को बुरी नीयत से दबोच लिया. उसके साथ रेप का प्रयास किया गया. चीख-पुकार सुनकर जुटे लोगों को देखकर आरोपी फरार हो गया.
किशोरी ने घर पहुंचकर परिजनों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंचे. आरोप है कि युवक के परिजनों ने आरोप झूठा बताते हुए किशोरी के परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. उनके उपर चाकू से हमला किया गया.
आरोप है कि जब पीड़ित परिवार केस दर्ज कराने थाने पहुंचा, तो पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं किया. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने अदालत की शरण ली. अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने अब सात नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.