scorecardresearch
 

यौन शोषण केस: आसाराम पर फैसले का काउंटडाउन शुरू, जोधपुर में धारा-144 लागू

यौन शोषण केस में जेल में बंद आसाराम पर जोधपुर कोर्ट 25 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी. इस तरह फैसले का काउंट डाउन शुरू हो चुका है, लेकिन फैसला आने से पहले राजस्थान पुलिस के होश उड़े हुए हैं. आसाराम के समर्थक कहीं उत्पात ना मचा दें, इसलिए पुलिस ने जोधपुर की नाकाबंदी कर दी है.

Advertisement
X
यौन शोषण केस में जेल में बंद आसाराम
यौन शोषण केस में जेल में बंद आसाराम

Advertisement

यौन शोषण केस में जेल में बंद आसाराम पर जोधपुर कोर्ट 25 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी. इस तरह फैसले का काउंट डाउन शुरू हो चुका है, लेकिन फैसला आने से पहले राजस्थान पुलिस के होश उड़े हुए हैं. आसाराम के समर्थक कहीं उत्पात ना मचा दें, इसलिए पुलिस ने जोधपुर की नाकाबंदी कर दी है. यहां 10 दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है.

यहां तक की राम रहीम केस की तरह हिंसा न हो जाए, इसलिए जोधपुर जेल में ही स्पेशल कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. जोधपुर सेंट्रल जेल की ये वो कोर्ट है, जिसमें आतंकी पेश होते आए हैं. राजस्थान पुलिस सतर्कता बरत रही है. आसाराम के सारे आश्रम खाली करा लिए गए हैं, तो वहीं आसाराम के भक्तों ने बापू की रिहाई के लिए अखंड जाप शुरू कर दिया है.

Advertisement

फैसले के दिन या उसके बाद कोई अनहोनी ना हो लिहाज़ा जोधपुर में धारा 144 लगा दी गई है. इस दौरान, बिना अनुमति धरना, प्रदर्शन, जूलूस या रैली निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 10 दिन तक यानी 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी. जोधपुर के आसपास पड़ने वाले 5 रेलवे स्टेशन पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां पुलिस तैनात है.

आसाराम पर फैसला सुनामे के लिए जेल परिसर में ही कोर्ट लगेगी. आसाराम की बैरक के पास ही स्थापित टाडा कोर्ट में फैसला सुनाया जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. फैसला सुनाने के दौरान कोर्ट के चुनिंदा कर्मचारियों और दोनों पक्षों के वकील के अलावा किसी अन्य को एंट्री नहीं मिलेगा. ये कोर्ट इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों के लिए तैयार किया गया था.

राजस्थान पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. ऐसे में शहर के होटले, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के साथ भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी सादा वर्दी में पुलिस के जवान तैनात कर दिये गए हैं. देशभर में आसाराम के 427 से ज़्यादा आश्रम हैं.  70 लाख से ज़्यादा साधक और समर्थक हैं. अंदेशा है कि जोधपुर में भी हजारों की संख्या में समर्थक जुट सकते हैं.

आसाराम के सारे आश्रम खाली करा लिए गए हैं. जोधपुर में होटलों और धर्मशालाओं में भी चेक कर सभी को बाहर निकाल लिया गया है. शहर में आने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है. हर रास्ते पर नाकाबंदी की गई है, लेकिन इस बीच आसाराम के भक्तों ने बापू की रिहाई के लिए अखंड जाप भी शुरु कर दिया है. भक्तों को भरोसा है कि बापू रिहा हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement