scorecardresearch
 

देश में दोगुनी गति से बढ रहे हैं रेप केस

भारत में रेप संबंधी मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2001 से 2014 के बीच रेप के मामलों में दोगुनी वृद्धि हुई है. यह रिपोर्ट कोवलम में लैंगिक समानता पर हुए अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जारी किए गए बहुप्रतिक्षित रिपोर्ट का हिस्सा है.

Advertisement
X
भारत में रेप संबंधी मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है
भारत में रेप संबंधी मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है

भारत में रेप संबंधी मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2001 से 2014 के बीच रेप के मामलों में दोगुनी वृद्धि हुई है. यह रिपोर्ट कोवलम में लैंगिक समानता पर हुए अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जारी किए गए बहुप्रतिक्षित रिपोर्ट का हिस्सा है.

'भारत में महिलाओं की स्थिति' विषय पर आई इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में साल 2001 से 2014 के बीच दर्ज किए गए रेप मामलों में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. यह मामले 16,075 से बढ़कर 36,735 तक पहुंच गए हैं. विवाहित महिलाओं के साथ क्रूरता के मामले 49,170 से बढ़कर 122,877 तक पहुंच गए.

भारत में महिलाओं की स्थिति पर गठित एक उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) की अध्यक्ष पाम राजपूत ने कहा कि कम उम्र और अनाचार शादी के रूप में घर महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों का पहला अभयारण्य है. रिपोर्टो के माध्यम से महिलाओं की स्थिति पर सिफारिश करने का प्रयास किया गया.

उन्होंने भारत में सबसे खराब लैंगिक असमानता में सुधार के बारे में बात करते हुए कहा कि इस असमानता में केवल सामाजिक नीति के साथ व्यापक तौर पर आर्थिक नीति को एकीकृत कर सुधार किया जा सकता है. महिलाओं को अपनी इच्छाओं को जाहिर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Advertisement
Advertisement