scorecardresearch
 

केरल: कोर्ट पहुंचा रेप का दोषी पादरी, पीड़िता से शादी के लिए मांगी बेल

कोर्ट में यह याचिका कैथोलिक पादरी रॉबिन वडाक्कुमचेरी की ओर से लगाई गई है जो रेप के केस में फिलहाल 20 साल की सजा भुगत रहा है. दिलचस्प बात यह है कि याचिका में रेप पीड़िता की बात भी रखी गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • दोषी पादरी को 20 साल की सजा
  • राहत के लिए पहुंचा हाईकोर्ट

केरल के वायनाड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां बलात्कार के दोषी एक पादरी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उसने सजा माफ करने की गुहार लगाई है साथ ही जमानत भी मांगी है. कोर्ट में उसने तर्क दिया है कि वह रेप पीड़िता से शादी कर अपना गुनाह खत्म करना चाहता है.

कोर्ट में यह याचिका कैथोलिक पादरी रॉबिन वडाक्कुमचेरी की ओर से लगाई गई है जो रेप के केस में फिलहाल 20 साल की सजा भुगत रहा है. दिलचस्प बात यह है कि याचिका में रेप पीड़िता की बात भी रखी गई है. पादरी के खिलाफ 2019 में 3 मामलों में दोष सिद्धि साबित हुई थी. उसे इस गुनाह में 20 साल की सजा सुनाई गई थी. पादरी तब से जेल में बंद है.

Advertisement

यह घटना साल 2016 की है जब रॉबिन वडाक्कुमचेरी वायनाड के एक चर्च में वाइकर था. साथ ही चर्च के स्कूल में पदाधिकारी भी था. उस वक्त 16 साल की एक लड़की के साथ कई बार रेप किया गया. लड़की बाद में गर्भवती पाई गई. लड़की ने 2017 में एक बच्चे को जन्म दिया था. रेप पीड़िता अब 20 साल की है और वह केरल से बाहर पढ़ाई कर रही है. नाबालिग लड़की के साथ रेप की पुष्टि होने और दोष सिद्ध होने के बाद चर्च के पोप फ्रैंसिस ने वडाक्कुमचेरी और संस्था से बाहर कर दिया था.

Advertisement
Advertisement