हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में एक ही दिन रेप के दो मामले दर्ज हुए हैं. एक मामला सेक्टर 51 के महिला थाने का है तो दूसरा सेक्टर 5 थाने में दर्ज हुआ है. सेक्टर 5 थाने में शादी का झांसा देकर रेप कारने का मामला दर्ज हुआ है. वहीं, सेक्टर 51 के महिला थाने में युवती ने नौकरी का झांसा देकर रेप किए जाने का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित युवतियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर 51 थाने में एक युवती ने लिखित शिकायत देकर 30 साल के एक व्यक्ति पर नौकरी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. पुलिस के मुताबिक युवती दिल्ली की रहने वाली है. शिकायत के मुताबिक नौकरी की तलाश में युवती दर-दर भटक रही थी फिर उसकी सहेली ने नौकरी के लिए गुरुग्राम के नवीन कुमार का नंबर दे दिया. युवती ने नवीन से संपर्क किया, तो उसने नौकरी दिलाने की बात कही.
यह भी पढ़ें- राजकोट में दलित युवती से बंदूक की नोक पर गैंगरेप, BJP नेता पर आरोप
युवती की शिकायत के अनुसार एक दिन नवीन ने उसे किसी पार्टी का हवाला देकर गुरुग्राम बुलाया और सॉफ्टड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया और वीडियो भी बना लिया. होश में आने के बाद वह चिल्लाती रही, लेकिन आरोपी ने उसे चुप करा दिया. थोड़े दिन बाद आरोपी युवती को ब्लैकमेल करने लगा. उसकी अश्लील वीडियो और फोटो इंटरनेट पर शेयर करने की धमकी भी देने लगा. युवती मजबूर होकर आरोपी से कई बार मिली और वह उसे हवस का शिकार बनाता रहा. युवती ने अपनी शिकायत में ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: BJP के पूर्व MLA पर रेप का आरोप, अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज
दूसरा मामला गुरुग्राम के सेक्टर 5 थाने का है. दिल्ली निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर गुरुग्राम के एक युवक पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. युवती के अनुसार वह साल 2013 में एक शादी में शरीक होने गुरुग्राम आई थी. इसी दौरान आरोपी से उसकी दोस्ती हो गई और बात होने लगी. एक दिन आरोपी ने पीड़िता को गुरुग्राम स्थित अपने दोस्त के घर बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती रेप की वारदात को अंजाम दिया.
दिल्ली में दर्ज हुई जीरो FIR
पीड़िता के अनुसार विरोध करने पर आरोपी ने शादी की बात कही. वह शादी का झांसा देकर रेप करता रहा. इस दौरान वह कई बार प्रेग्नेंट हुई और हर बार आरोपी ने उसका अबॉर्शन करवा दिया. शिकायत के अनुसार आरोपी ने चुपके से शादी कर ली. दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर उसे गुरुग्राम के सेक्टर 5 थाने में भेज दिया है. पुलिस ने दोनों ही मामलों में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है.