बिहार के बेतिया से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. एक नाबालिग को खेत में अकेले बकरी चराने जाना भारी पड़ा गया. कई दिनों से उसकी ताक में रहने वाले आरोपी ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. घटना बेतिया के साठी थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जहां बकरी चराने गई नाबालिग को आरोपी ने अकेला देखकर पकड़ लिया और बकरी के गले से रस्सी निकालकर नाबालिग के हाथ-पैर बांध दिए और उसके साथ रेप किया.
घटना के बाद नाबालिग के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट की. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित लड़की खेत में बकरी चरा रही थी. इसी दौरान घात लगाकर बैठे आरोपी ने अचानक नाबालिग को पकड़ लिया. जब नाबालिग ने विरोध किया, तो उसे मारने पीटने की धमकी देकर हाथ-पैर बांध दिया. आरोपी ने उसके साथ जबरन रेप किया. पीड़िता नाबालिग की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पीड़िता ने पुलिस को बयान में कहा कि वो बकरी चराने खेत में गयी थी. इसी दौरान गांव के ही युवक लक्ष्मण दास ने उसके हाथ-पैर बांधकर उसके साथ रेप किया और वहां से फरार हो गया. उसके बाद वो घर पहुंचकर मां को पुरी घटना के बारे में बताया.
मामले में साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां के आवेदन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित का मेडिकल कराया गया है. कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले को रखेगी और आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने की कोशिश करेगी.