यूपी के एटा में बंदूक की नोक पर एक विवाहित महिला के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोपियों ने महिला को मामले का खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी थी. पुलिस कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, विगत 17 जलाई को घाटीगारा गांव में महिला घर में सभी आरोपी घुस आए. बंदूक का डर दिखा कर उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने महिला को घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी.
पीड़िता के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में उसकी शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया. इसके बाद उसने कोर्ट की ओर रूख किया. मंगलवार को स्थानीय कोर्ट के आदेश पर अलीगंज थाने में दो आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है.