यूपी के देवरिया में ट्रेन के टॉयलेट में नाबालिग लड़की से रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसका मेडिकल टेस्ट कराके केस दर्ज कर लिया. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के भटनी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग अपनी बहन से मुलाकात करने के लिए बिहार के सीवान जिले से ट्रेन से भटनी आ रही थी. रास्ते में उसकी बहन के गांव के ही रहने वाले पिंटू नामक युवक की उससे मुलाकात हो गई.
लड़की का आरोप है कि पिंटू ने उसे भटनी स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के टॉयलेट में झांसा देकर ले गया. वहां उसके साथ रेप किया. इसके बाद आरोपी ट्रेन से ही वहां से गोरखपुर भाग गया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिंटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
महिला यात्रियों को मिलेगी मदद
ट्रेनों में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध के बीच एक राहत भरी खबर है. अब एक्सप्रेस ट्रेनों में अकेले सफर करने और सीट बदलने की इच्छा रखने वाली महिला यात्री एक वरिष्ठ महिला रेल अधिकारी की मदद से ऐसी सेवाओं का लाभ ले सकेंगी.
इस फोन नंबर पर करें संपर्क
भारतीय रेलवे के मुताबिक, महिलाओं से ऐसा अनुरोध मिलने के बाद कि वह पुरूष यात्रियों के बीच आवंटित की जाने वाली सीट पर असुरक्षित या असहज महसूस करती हैं, ऐसा किया गया है. वे फोन नंबर-9003160980 पर संपर्क कर सकती हैं.
सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर
इसमें कहा गया है कि महिलाओं को यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि शिकायत असली है और परिस्थिति वास्तव में खराब है. उन्हें अपना नाम और मोबाइल नंबर बताना होगा. इन सुविधाओं के अलावा महिलाएं सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर 182 पर संपर्क कर सकेंगी.