हैदराबाद में शादी का झांसा देकर एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने एक नाबालिग लड़की के साथ रेप किया. पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत के बाद उसे चारमीनार बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता की मां के मुताबिक, एक महीने पहले शरीफ नामक ऑटो ड्राइवर ने उसकी 15 वर्षीय बेटी से दोस्ती की थी. 19 अगस्त को उसने उसकी बेटी से वादा किया कि वह पड़ोसी कर्नाटक के गुलबर्गा शहर में उससे शादी करेगा और उसे वहां ले गया.
शिकायत के अनुसार, गुलबर्गा में उसने होटल के एक कमरे में उसकी बेटी द्वारा आपत्ति करने पर भी यौन शोषण किया. वे 22 अगस्त को वापस हैदराबाद आए, जिसके बाद लड़की और उसकी मां ने शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस सहायक आयुक्त के. अशोक चक्रवर्ती ने बताया कि आरोपी मोहम्मद शरीफ के खिलाफ हुसैनी आलम थाने में पॉस्को एक्ट तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.